टीवी सीरियल में, शिवानी से होती है जो बताती है कि कैसे कावेरी ने उसको कभी अपनी बहु नहीं माना। साथ गृह प्रवेश के दौरान कावेरी शिवानी और माधव को घर से बेघर कर दिया था।
जैसे ही शिवानी अभिरा को माधव का नाम बताने वाली होती है उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। वहीं पोद्दार हाउस में श्राद्ध खत्म होने के बाद अरमान दुखी है क्यूंकी उसे अपनी मां का चेहरा याद नहीं है।
ये सब विद्या सुन लेती है और अरमान को लाड़-प्यार करेगी। अस्पताल में अभिरा रूप से शिवानी की तबीयत खराब करने के लिए माफी मांगती है।
शो में आगे, सच का पता लगाने के लिए अभिरा और रूप प्लान बनाते हैं कि वो दादी सा के फोन से इनफार्मेशन निकालेंगे।
ऐसे में शादी के कपड़े सिलवाने का बहाना देकर अभिरा कावेरी के पास पहुँच जाएगी और रूप लड़की बन ड्रेस का नाप लेगा।
कपड़ों के डिजाइन दिखाने के बहाने रूप कावेरी के फोन में मैसेज पढ़ लेगा कि ब्लैकमेल वाला आदमी पोद्दार हाउस के बाहर खड़ा है।
कहानी में तमाशा सिर्फ यही खत्म नहीं होगा अस्पताल में अरमान की मुलाकात शिवानी से होती है। क्यूंकी रूप काम से बाहर गया होता अरमान शिवानी को घर छोड़ने की बात कहेगा।
वहीं ब्लैकमेलर अभिरा और रूप को बताता है कि उसे एक ऐसा राज पता है जिससे पोद्दार परिवार तबाह हो जाएगा। रूप को धक्का देकर ब्लैकमेलर वहाँ से फरार हो जाएगा, लेकिन जैसे ही अभिरा उसके पीछे भागती है उसका सिर गेट से टकरा जाएगा।
जब रूप पूछता है कि उसे इतनी टेंशन क्यूँ हो रही है तो अभिरा कहने वाली होती है कि उसे अभी भी अरमान से प्यार है लेकिन वो आधी बात बोलकर रुक जाएगी।