टीवी सीरियल "अनुपमा" में आज 11 अक्टूबर 2025 को दिखाया जाएगा कि, अंश मौका पाते ही पराग का सारा बिजनेस अपने नाम करने वाला है. रातों रात अमीर बनने के लालच में अंश ऐसा करेगा. ऐसे में तोषु के भी मजे आने वाले हैं.
अंश हाथ में पैसा आते ही अपनी मां की तरह हरकतें करना शुरू कर देगा. अंश को देखकर ऐसा लगेगा कि जैसे शाह हाउस में डिंपल हंगामा मचा रही है. अंश का ये अवतार देखकर परिवार के लोगों को सदमा लग जाएगा.
जल्द ही प्रार्थना अनुपमा के साथ घर लौटेगी. यहां पर प्रार्थना को अंश की हरकत के बारे में पता चलेगा.
अंश और प्रार्थना के बीच एक नई जंग का आगाज होने वाला है. वहीं अंश और प्रार्थना के रिश्ते को बचाने के लिए अनुपमा मेहनत करेगी.
अनुपमा फैसला करेगी कि वो प्रकाश का जीना हराम करके ही दम लेगी. अनुपमा प्रकाश के खिलाफ सबूत जमा करना शुरू कर देगी. ये बात अनुपमा सबसे छिपाने वाली है.
एक औरत अनुपमा को बताएगी कि उसकी जान को खतरा है. ये बात सुनकर अनुपमा चौंक जाएगी.
अनुपमा को ये औरत गांव से जाने तक के लिए बोल देगी. इसी बीच अनुपमा के सामने एक और बड़ा राज खुलने वाला है.
अनुपमा को पता चलेगा कि सोनू भी प्रकाश के गांव में आ गया है. सोनू को राजा की जिंदगी जीते देखकर अनुपमा का पारा बहुत हाई होने वाला है. अनुपमा सोनू की जान लेने के लिए कदम आगे बढ़ाएगी.
अनुपमा जल्द ही प्रकाश और सोनू के खिलाफ सबूत जमा कर लेगी. ऐसा होते ही प्रकाश और सोनू जेल पहुंच जाएंगे.
प्रकाश और सोनूके जेल जाते ही गांववालों के सामने भी सच आ जाएगा. वहीं अनुपमा भी घर लौटने का फैसला करेगी.