आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अनुपमा शाह परिवार के सभी लोगों को समझाती है कि उन्हें उनके बच्चों को समझना चाहिए.
ऐसे में परी अपने मां पापा तोषू और किंजल से माफी मांगती है तो ईशानी भी पाखी से सॉरी बोलती है.
अंश को तोषू अपना बेटा बताता है और माही पर किंजल प्यार लुटाती है. सभी लोग हैप्पी फैमिली की तरह नजर आते हैं और ये सब देखकर अनुपमा-आध्या इमोशनल हो जाती है.
तभी प्रेम सभी के लिए कोल्ड ड्रिंक लेकर आ जाते हैं. शो में आगे अनुपमा, परी, माही और ईशानी के साथ बैठती है.
तीनों अनुपमा को भाई दूज की प्लानिंग बताती है तो अनुपमा आध्या को भी अंश के टीका करने के लिए कहती है, लेकिन वह मना कर देती है.
शो में आप आगे देखेंगे कि, अंश कमरे में आता है और बताता है कि आध्या दुख में है और इसी वजह से रिश्तों से दूर भागती है. बाद में आध्या अपने अनाथ आश्रम वाली दोस्त से बात करती है.
तभी प्रेम आकर मस्ती मजाक करने लग जाता है. प्रेम आध्या का फोन लेकर भागता है और इसी मस्ती मजाक में माही भी बीच में आ जाती है.
ये सब अंश गलत समझ लेता है और प्रेम से बहस कर पड़ता है. तभी दोनों की हाथापाई तक हो जाती है.
तब आध्या अंश को शांत करवाती है. इसके बाद सभी भाई दूज का त्योहार मनाने के लिए इकट्ठे हो जाते हैं. तब सब समर और वनराज को याद करते हैं.
Explore