आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अरमान को रोता देखकर रोहित का दिल पसीज जाएगा.
रोहित फैसला करेगा कि वो अपना बच्चा अरमान और अभिरा को दे देगा. अरमान रोहित को एसा करने से मना करेगा.
हालांकि रोहित अपना एक बच्चा अभिरा की गोद में डाल देगा. अभिरा अपना बच्चा को देखकर खुश हो जाएगी.
वही अरमान भी अपने आंसू छिपाने की कोशिश करेगा.
शो में आप आगे देखेंगे कि, वही अस्पताल में रूही की हालत खराब हो जाएगी. डॉक्टर बताएगा कि रूही कोमा में चली गई है.
ऐसे में रोहित का बच्चा अपनी मां को खो देगा. अरमान और रोहित दोनों को ये बात सुनकर सदमा लग जाएगा.
लंबे समय तक इलाज होने के बाद रूही को होश आ जाएगा. होश आते ही रूही अपने बच्चे के बारे में बात करना शुरू कर देगी.
रूही को पता चलेगा कि अभिरा उसके बच्चे को संभाल रही है. रूही बिना देर किए अभिरा पर आरोप लगाना शुरू कर देगी.
इतना ही नहीं रूही अभिरा के अपना बच्चा भी छीन लेगी.
Explore