आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, शाह हाउस छोड़ने के बाद प्रेम का दिल टूट जाता है. वह अपनी जीप को चलाते हुए इधर-उधर भटकते रहता है.

उसे दुख होता है कि उसने अनुपमा का विश्वास तोड़ दिया. उसे समझ नहीं आता कि वह कहां जाए.
उसे अनुपमा के साथ बिताए हुए पल याद आते हैं. उसे लगता है कि जिसने उसे लाइफ में इतना गाइड किया, उसने उसका ही दिल दुखाया.
आधी रात तक वह गाड़ी चलाता रहता है और फिर वह कृष्णकुंज लौट आता है. वह अपनी गाड़ी में बैठकर रात बिताने का फैसला करता है.
शो आप आगे देखेंगे कि, अगली सुबह प्रेम की नींद आरती की आवाज से खुलती है. वह पूरी हिम्मत जुटाकर अनुपमा को अप्रोच करता है,
ताकि वह उससे माफी मांग सकता है. प्रेम को अपनी गलती का अहसास होता है और वह अनुपमा को देखते ही उससे माफी मांगने लगता है.
अनुपमा को लगता है कि उसे अपनी गलती का अहससा है और वह उसे माफ कर देती है.
प्रेम खुश हो जाता है कि अनु ने उस फाइनली माफ कर दिया.
दोनों के बीच एक बार फिर से सबकुछ ठीक हो जाता है.
NEXT
Explore