आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, डॉक्टर्स अभिरा के बच्चे को नहीं बचा पाएंगे. अरमान के कहने पर डॉक्टर अभिरा की जान बचा ले जाएंगे.

दूसरी तरफ रूही जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली है. इसी बीच अभिरा को भी होश आ जाएगा.
होश आते ही अभिरा अपने बच्चे के बारे में अरमान से पूछेगी. अरमान अभिरा को अपने बच्चे की मौत के बारे में नहीं बता पाएगा.
इसी बीच रोहित अपने एक बच्चे को लेकर अभिरा के पास जाएगा. रोहित दावा करेगा कि ये बच्चा अभिरा का है.
शो में आगे देखेंगे कि, अभिरा अपने बच्चे से लिपटकर खूब रोएगी. वहीं अरमान भी अपने आंसू नहीं रोक पाएगा.
अरमान रोहित को अपने बच्चे की कुर्बानी देने से मना करेगा. ऐसे में रोहित अरमान को अभिरा की हालत के बारे में बताएगा.
रोहित दावा करेगा कि अरमान और अभिरा उसके बच्चे की अच्छे से देखभाल करेंगे.
इसी बीच रूही को रोहित की इस हरकत के बारे में पता चल जाएगा. सच बाहर आते ही रूही एक बार फिर से अभिरा के पीछे पड़ जाएगी.
अभिरा के बच्चे की वजह से एक बार फिर पोद्दार परिवार में झगड़े होने लगेंगे.
NEXT
Explore