आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अनुपमा आध्या को आरती करने का मौका देती है। ऐसे में आरती खत्म होते ही आध्या सभी शाह परिवार से माफी मांगती है।
अनुपमा भी प्रेम को सारथी बनने कर लिए प्रेम का शुक्रियादा करेगी। प्रेम आध्या को फिर एक बार पिछली बातों को याद करने के लिए कहता है।
ऐसे में आध्या एहसास होता है की हमेशा से अनुपमा ने उसी का साथ दिया है। प्रेम की अच्छी बातों से अब आध्या के मन में भी प्यार की घंटी बजने लगी है।
इसी दौरान प्रेम को अपने पिता का कॉल आता है। वहीं दूसरी तरफ माही अनुपमा को बताती है की उसे लगता है की आध्या ने अब उसकी जगह ले ली है।
शो में आप देखेंगे कि, अनुपमा के कमरें में आध्या पहुंच जाती है और वहाँ बैठी माही से माफी मांगती है।
अनुपमा फैसला करती है की वो आज दोनों बेटियों संग सोएगी। इस बीच प्रेम को देख आध्या और माही दोनों के मन में प्यार के फूल खिल रहे होते हैं।
विवाह पंचमी के दिन लीला सभी बच्चों को व्रत रखन के लिए कहेगी। ऐसे में प्रेम आध्या के लिए और माही प्रेम के लिए व्रत रखने का फैसला करेगी।
प्रेम फैसला करता है की प्रपोज करने से पहले वो व्रत रखेगा। विवाह पंचमी के दिन प्रेम राम और माही सीता बनती है।
ऐसे में स्टेज पर जाने से पहले ही माही को चक्कर आ जाते हैं जिसे देख आध्या सीता बन प्रेम के गले में वरमाला डालती है।
NEXT
Explore