Anupama 1 October 2023: कौन है समर का कातिल? सामने आया बड़ा सच
Anupamaa 30 September Update: टीवी सीरियल अनुपमा के एपिसोड में पहली बार उस वजह को दिखाया गया है जिसके चलते समर की मौत हो जाएगी।
Anupama 1 October 2023: कौन है समर का कातिल? सामने आया बड़ा सच
अनुपमा सीरियल के शनिवार के एपिसोड की शुरुआत होगी समर की इमोशनल स्पीच से। वह एक तरफ जहां अपने पापा का शुक्रिया अदा करेगा वहीं अपने परिवार के सामने यह भी बताएगा कि वह चाहता है कि उसके बच्चे में सभी के गुण हों।
Anupama 1 October 2023: कौन है समर का कातिल? सामने आया बड़ा सच
कहानी आगे बढ़ेगी और घर के सभी लोग पार्टी के लिए तैयार हो जाएंगे। समर, तोषू, अधिक, वनराज, अनुज और बापूजी पार्टी करने के लिए बाहर एक क्लब में जाएंगे
Anupama 1 October 2023: कौन है समर का कातिल? सामने आया बड़ा सच
और घर की औरतें भी तैयार होकर होम सेलिब्रेशन की तैयारी में जुट जाएंगी। जाने से पहले अनुपमा को कई बार यह अहसास होगा कि समर के साथ कुछ गलत होने वाला है।
घर के मर्द जब पार्टी करने के लिए क्लब में पहुंचेंगे तो मैनेजर उन्हें एक टेबल अलॉट करेगी जिस पर बैठकर सभी लोग सॉफ्ट ड्रिंक्स एन्जॉय करना और गेम्स खेलना शुरू कर देंगे।
इसी बीच क्लब में कुछ दबंग और बिगड़ैल लड़कों की एंट्री होगी।
ये लड़के अनुज और बाकियों से उस मेज से उठकर जाने को कहेंगे। वो कहेंगे कि यह उनकी रिजर्व टेबल है।
अनुज कपाड़िया पहले तो बातों के जरिए सिचुएश को कंट्रोल करने की कोशिश करेगा, लेकिन फिर जब बात नहीं बनेगी तो समर का स्पेशल दिन खराब ना हो
इसलिए वह चुपचाप टेबल बदलने के लिए राजी हो जाएगा। हालांकि यह लड़के फिर भी बाज नहीं आएंगे और बदतमीजी करते रहेंगे।
अनुज कपाड़िया और वनराज शाह जहर का घूंट पीकर रह जाएंगे, लेकिन फिर इन लड़कों की बदतमीजी बढ़ने लगेगी। कयासों के मुताबिक इन्हीं लड़कों की वजह से समर की जान जाएगी।