Anupama 1 December 2024: अनुपमा के पैरों तले खिसकी जमीन, अपने इस अतीत से करेगी फेस टू फेस मुलाकात...
आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, सभी लोग सुबह-सुबह 'राही की रसोई ' पहुंचेंगे। तब राही सबको कंपनी के नए रूल के बारे में बताने लगेगी।
Anupama 1 December 2024: अनुपमा के पैरों तले खिसकी जमीन, अपने इस अतीत से करेगी फेस टू फेस मुलाकात...
इस दौरान जानकी बहन बोलेंगी कि सब यहां पर अपना काम निपटा कर आते हैं। लेकिन काम हमेशा पूरा होता है।
Anupama 1 December 2024: अनुपमा के पैरों तले खिसकी जमीन, अपने इस अतीत से करेगी फेस टू फेस मुलाकात...
इस पर राही बोलेगी कि जानकी बहन पहले अनुपमा जी के हिसाब से यहां पर सब कुछ होता था, लेकिन अब मेरे हिसाब से होगा।
Anupama 1 December 2024: अनुपमा के पैरों तले खिसकी जमीन, अपने इस अतीत से करेगी फेस टू फेस मुलाकात...
इतने में वहां अनुपमा और माही आ जाएंगे। तब राही माही को रजिस्टर में साइन करने को बोलेगी कि लेकिन माही मना कर देगी।
जिससे राही भड़क जाएगी। फिर अनुपमा सबके बिहॉफ पर साइन कर देगी।
शो में आप आगे देखेंगे कि, इसके साथ ही आप आगे देखेंगे कि सभी लोग मिलकर खाना तैयार करेंगे। इस बीच अनुपमा एक भयानक सपना देखेगी और काफी डर जाएगी।
वो सपने में देखेगी कि राही को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस आएगी इस डर की वजह से राही खुद को चाकू मार लेगी। इसके बाद राही जब खाना खा रही होगी।
तब बा उसे खाना परोसेंगी और ये देखकर माही भड़क जाएगी। इस वजह से राही और माही में बहस हो जाएगी। माही सारी गलतियों का इल्जाम राही पर लगाएगी।
इतना ही नहीं, राही हाथ छोड़ने को बोलेगी कि लेकिन वो छोड़ेगी। तब राही उसे धक्का दे देगी और माही दिवार में लड़ जाएगी। अनुपमा ये सब कुछ गुस्सा राही पर निकाल देगी।
NEXT
Explore