इंटरनेशनल जनरल ऑफ कास्मेटिक साइंस के मुताबिक राइस वाटर एक बेहतरीन हेयर टाॅनिक है जो बालों का झड़ना कम करता है।
राइस वॉटर में 70% स्टार्च होता है जो डेमेज्ड बालों की जड़ों के पास पहुंचता है और उसे रिपेयर करता हैं। जिससे बालों का झड़ना तुरंत कम हो जाता है।
राइस वाॅटर में अमीनो एसिड्स होते हैं जो कैराटीन नामक प्रोटीन बनाते हैं जो नए बालों का निर्माण करते हैं।
राइस वाॅटर में इनाॅसिटाॅल होता है जो एक कार्बोहाइड्रेट है और बालों को मजबूती देता है।
चावल के पानी में स्टार्च के अलावा विटामिन बी और विटामिन ई के साथ एंटीऑक्सीडेंट्स भी भरपूर मात्रा में होते हैं।
चावल के पानी में स्टार्च होता है, जो कि नेचुरल मॉइश्चराइजर है। यह स्किन को हाइड्रेट करता है। चमकदार बनाता है। यह डेड स्किन को रिमूव भी करता है।
चावल के पानी में मौजूद विटामिन बी स्किन को स्ट्रैंथ देता है, वहीं विटामिन ई स्किन रिन्यूअल करने का काम करता है।
चावल के पानी 'इनाॅसिटोल' होता है जो कोलेजन बनाता है जिससे स्किन के सैल रिपेयर होते हैं, उसकी इलास्टिसिटी बढ़ती है।
यह स्किन पिगमेंटेशन यानी दाग-धब्बों को कम करके खूबसूरत स्किन पाने में मदद करता है।
राइस वाॅटर को आप एक्सफोलिएटर , टोनर, क्लींज़र के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
NEXT
Explore