Anupama 04 September: रूपाली गांगुली( Rupali Ganguly) स्टार शो अनुपमा का लेटेस्ट ट्रैक फैंस के बीच छाया हुआ है। शो की कहानी फैंस को खूब पसंद आ रही है आए दिन होने वाले ड्रामा ने फैंस को कहानी से जोड़ा रखा है।
बीते एपिसोड की बात करें तो अधिक और बरखा साथ मिलकर रोमिल को घर से निकालने का प्लान बनाते हैं और उसे चोर साबित करने की कोशिश करते हैं।
आज शो में दिखाया जाएगा कि रोमिल के कमरे से चोरी किए हुए पैसे मिलते हैं जिसके बाद कपाड़िया हाउस में जमकर ड्रामा होता है।
काव्या ने मांगी माफीशो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि काव्या को अपने किए पर बहुत पछतावा होता है।
वनराज काव्या को समझाते हुए आगे बढ़ने के सलाह देता है लेकिन घर वालों के नाराज होने से काव्या बहुत परेशान है।
वह बा से बात करने की कोशिश करती है लेकिन बा उसे कहती है कि हमारे लिए तुम मर गई हो, वहीं काव्या बापूजी से माफी मांगती है लेकिन हर कोई उससे नाराज नजर आता है। उधर किंजल काव्या को समझाने की कोशिश करती है।
उधर कपाड़िया हाउस में खूब हंगामा होता है अनुज के पैसे चोरी हो जाते हैं और अधिक उसका इल्जाम रोमिल पर लगाता है।
अधिक और बरखा मिलकर रोमिल को गलत साबित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते हैं वह पाखी को कहते हैं कि रोमिल के कमरे की तलाशी लो,पाखी जैसे ही सारा कमरा देखती है उसे पैसे से भरा वो बैग मिल जाता है।
जिसके बाद बरखा और अधिक खूब ड्रामा करते हैं और रोमिल को बेइज्जत करते हैं।
ये सब देखकर अनुपमा और अनुज का गुस्से का पारा बढ़ जाता है वह सारा मामला शांत करने की कोशिश करते हैं।
लेकिन बरखा रोमिल को जेल भेजने की बात कहती है ये सुनकर अनुपमा को शक होता है और उसे पता चल जाता है कि ये सब अधिक और रोमिल की चाल है।