Anupama 24 December: अनुपमा करेगी ये गलतियां, मुसीबतों से घिरी अनु
स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में लीप आ चुका है. लीप के साथ अनुपमा अमेरिका पहुंच चुकी हैं.
Anupama 24 December: अनुपमा करेगी ये गलतियां, मुसीबतों से घिरी अनु
नए देश और अंजान लोगों के बीच वह अपनी किस्मत बदलने निकली हैं. दूसरी तरफ मुसबीतें हैं अनुपमा का पीछा नहीं छोड़ने वाली है.
Anupama 24 December: अनुपमा करेगी ये गलतियां, मुसीबतों से घिरी अनु
आने वाले एपिसोड में अनुपमा कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
Anupama 24 December: अनुपमा करेगी ये गलतियां, मुसीबतों से घिरी अनु
मनीष जी अनुपमा को पूछकर उन्हें ड्रॉप करने का ऑफर देंगे, लेकिन अनुपमा यह बोलकर मना कर देगी कि यहां तक अकेली आई हूं तो आगे भी अकेली चली जाऊंगी.
एयरपोर्ट से निकलर अनुपमा टैक्सी लेगी और देविका को फोन करके बताएगी कि वह अमेरिका पहुंच गई है.
टैक्सी वाला अनुपमा को उस जगह पर छोड़ देगा. लेकिन अनुपमा को पता चलेगा कि वह रेस्त्रां तो दिन पहले ही बंद हो चुका है.
अनुपमा अमेरिका में झाड़ू लगाने वाली एक महिला बताएगी कि कानूनी आदेश से जगह को बंद कर दिया गया है. अनुपमा घबरा जाएगी.
वह अनजान देश में क्या करेगी जहां की भाषा भी उसे नहीं आती है. अुपमा लोगों से मदद मांगने की कोशिश करेगी लेकिन कोई भी उसकी बात नहीं समझ पाएगा.
अनुपमा लोगों से मदद मांगने की कोशिश करेगी लेकिन कोई उसकी बात समझ नहीं पाएगा. अनुपमा देविका को फोन भी करेगी लेकिन उनका फोन लग नहीं होता है.
वहीं परेशान अनुपमा से भिखारी मदद मांगेगा तो वह अपना खाना और कुछ डॉलर उसे दे देगी.
अमेरिका में पहले ही दिन अनुपमा मुसीबतों में घिर जाएगी. अनुपमा बहुत मुश्किलों से अपना दिन काट लाी लेकिन जब अंधेरा होगा तो अनुपमा लूट-पाट का शिकार हो जाएगी.
कुछ गुंडे अनुपमा के पीछे पड़ जाएंगे. उसके पर्स और बैग छीनने की कोशिस करेंगे. अनुपमा अपना सामान बचाने के लिए गुंडो से भिड़ जाएगे इसके बाद अनुपमा सड़क पड़ी फूट-फूटकर रोती नजर आएगी.