Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23 Dec 2023: अभीरा की वजह से रूही का होगा दर्दनाक एक्सीडेंट? अब शो में आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23 Dec 2023: अभीरा की वजह से रूही का होगा दर्दनाक एक्सीडेंट? अब शो में आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23 Dec 2023: अभीरा की वजह से रूही का होगा दर्दनाक एक्सीडेंट? अब शो में आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि सूरज सबके सामने मनीष से बदसलूकी करता है और रूही और अभीरा मनीष का उसका साथ देती है लेकिन दादीसा दोनों बहुओं को काबू में कर लेती हैं।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23 Dec 2023: अभीरा की वजह से रूही का होगा दर्दनाक एक्सीडेंट? अब शो में आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट
रूही मनीष के सपोर्ट में दादीसा के सामने कुछ नहीं बोल पाती है। जिसके बाद अभीरा अरमान को समझाती है कि जो हुआ वो गलत था, सूरज को मनीष से माफी मांगनी चाहिए।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23 Dec 2023: अभीरा की वजह से रूही का होगा दर्दनाक एक्सीडेंट? अब शो में आएगा ये धमाकेदार ट्विस्ट
अकेले में रूही भी अरमान पर गुस्सा करती है कि एक बार फिर तुम अपने परिवार के आगे हार गए। तुम्हारे कहने पर मैंने शादी की लेकिन मुझे सिर्फ आंसू मिल रहे हैं। जिसके बाद दादीसा कचहरी बुलाती है और अरमान और सूरज अपना-अपना पक्ष रखते हैं।
अरमान साबित कर देता है कि फूफासा की गलती है। जिसके बाद दादीसा फरमान सुनाती है कि सूरज मनीष से माफी मांगेगा।
अरमान का सपोर्ट देखकर रूही को लगने लगता है कि आज भी अरमान उससे प्यार करता है। दूसरी तरफ रूही की बेरुखी से रोहित परेशान है। वो सोचता है कि अगर रूही के दिल में कोई और था तो उसने शादी के लिए हां क्यों की।
अब रोहित अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाता है और खुद को करंट लगा लेता है लेकिन अरमान समय पर उसे बचा लेता है।
अरमान रोहित का दर्द जानने की कोशिश करता है लेकिन रोहित अरमान से सवाल करता है कि क्या आप चिट वाली लड़की को भूलकर भाभी से प्यार कर पाओगे लेकिन अरमान कह देता है कि टूटे दिल के साथ नए रिश्ते नहीं बनाए जाते।
आने वाले एपिसोड में अभीरा से रूही का एक्सीडेंट हो जाएगा और अरमान भी अभीरा पर गुस्सा करेगा लेकिन इस बार अभीरा किसी की नहीं सुनेगी।