Anupama 03 January: अनुपमा की जिंदगी में आने वाला है तूफान, उड़ेंगे अनुपमा के होश
सीरियल 'अनुपमा' में इस समय एक के बाद एक बड़े बदलाव आ रहे हैं। हाल ही में श्रुति ने अनुज की जिंदगी में एंट्री की थी। अब पाखी ने भी शाह हाउस में वापसी करने की तैयारी कर ली है।
Anupama 03 January: अनुपमा की जिंदगी में आने वाला है तूफान, उड़ेंगे अनुपमा के होश
सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, अनुपमा अपने बॉस की मां से मुलाकात करती है। इस दौरान अनुपमा को अपने बॉस के बारे में काफी कुछ पता चलता है।
Anupama 03 January: अनुपमा की जिंदगी में आने वाला है तूफान, उड़ेंगे अनुपमा के होश
वहीं पाखी शाह हाउस लौट आती है। पाखी और उसके बच्चे को देखकर बा खुश हो जाती है। दूसरी तरफ अनुज अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने का फैसला करता है।
Anupama 03 January: अनुपमा की जिंदगी में आने वाला है तूफान, उड़ेंगे अनुपमा के होश
अनुज का ये फैसला उस पर भारी पड़ने वाला है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, आद्या के जन्मदिन के लिए श्रुति अनुपमा को इनवाइट करेगी।
अनुपमा शेफ बनकर पार्टी के मेहमानों के लिए खाना बनाएगी। इस दौरान अनुपमा की मुलाकात अनुज से होगी।
आद्या भी अनुपमा को देखकर चौंक जाएगी। आद्या अनुज और अनुपमा को दूर रखने की कोशिश करेगी। हालांकि न चाहते हुए भी अनुज अनुपमा की तरफ खींचा चला जाएगा।
अनुपमा को परिवार से दूर रखने के लिए आद्या श्रुति और अनुज की सगाई का ऐलान कर देगी। हालांकि अनुपमा को बुलाकर श्रुति अरवे ही पैर पर कुल्हाड़ी मार लेगी।
अनुज श्रुति के साथ सगाई करने से इनकार कर देगा। इसी बीच अनुपमा एक लड़के से टकराने वाली है। ये लड़का हूबहू समर की शक्ल का होगा।
इस लड़के को देखकर अनुपमा को लगेगा कि वे समर है। जल्द ही अनुपमा को याद आएगा कि उसका बेटा मर चुका है।
समर को याद करके अनुपमा खूब रोने वाली है। इस लड़के को अनुपमा अपना बेटा मानना शुरू कर देगा। दूसरी तरफ डिंपल अनुपमा बनने की कोशिश करेगी।
डिंपल पाखी के बेटो को अपने बेटे की तरह प्यार करने वाली है। डिंपल का ये बदला अंदाज देखकर पाखी भी चौंक जाएगी। इतना ही नहीं डिंपल पाखी का भी पूरा ख्याल रखेगी।