Airtel ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को चौंका दिया है। कंपनी ने चुपचाप से कम कीमत वाले दो प्लान को अपनी वेबसाइट और ऐप से हटा दिया है।
इन रिचार्ज पैक में केवल डेटा बेनिफिट्स मिलते थे और साथ ही एयरटेल की OTT सब्सक्रिप्शन सर्विस का फ्री एक्सेस भी शामिल था।
जिसमें Netflix, JioHotstar, SonyLIV सहित 25 से ज्यादा प्लेटफॉर्म का कंटेंट देखा जा सकता था।
एयरटेल कंपनी ने चुपचाप जिन दो प्लान को हटाया है वो 121 रुपये और 181 रुपये के डेटा पैक हैं।
121 रुपये वाला डाटा पैक: इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों के लिए कुल 6GB डेटा मिलता था। अगर कोई यूजर Airtel Thanks App से रिचार्ज करता था तो उसे 2GB एक्स्ट्रा (कुल 8GB) डेटा मिलता था। अब यह प्लान नहीं दिखेगा।
181 रुपये वाला डाटा पैक: यह प्लान खासतौर पर OTT लवर्स के लिए था। इसमें 30 दिनों के लिए 15GB डेटा और Airtel Xstream Play Premium का सब्सक्रिप्शन मिलता था। इसे भी अब बंद कर दिया गया है।
एयरटेल ने सिर्फ प्लान बंद नहीं किए, बल्कि अपनी रणनीति भी बदली है। पहले कंपनी एयरटेल थैंक्स ऐप से रिचार्ज करने पर यूजर्स को फ्री डेटा देती थी। लेकिन अब यह फायदा भी लगभग खत्म हो रहा है।
अब users के पास क्या ऑप्शन हैं?:- ₹100 डेटा प्लान: 6GB डेटा, 30 दिन की वैलिडिटी, साथ में 20 OTT ऐप्स का एक्सेस, ₹161 डेटा प्लान: 12GB डेटा, 30 दिन की वैलिडिटी
₹195 डेटा प्लान: 12GB डेटा, 30 दिन की वैलिडिटी + JioHotstar सब्सक्रिप्शन, ₹361 डेटा प्लान: 50GB डेटा, 30 दिन की वैलिडिटी
इससे साफ है कि अगर यूज़र्स को पहले वाले डेटा बेनिफिट चाहिए, तो अब उन्हें ज्यादा पैसे खर्च करना पड़ेगा.