बेस्ट कैमरा फोन की बात आती है तो प्रीमियम सेग्मेंट में वीवो का नाम सबसे ऊपर आता है।
Indian Gadget Awards 2025 में 40,000 रुपये से कम के बजट में Vivo V60 बेस्ट मेनस्ट्रीम कैमरा स्मार्टफोन का खिताब भी जीत चुका है।
अब कंपनी का अगला टारगेट Vivo V70 है जो शानदार कैमरा के साथ ही पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ लाया जाएगा।
Vivo V70 5G फोन को कंपनी सबसे पहले अपनी होम मार्केट चीन में लेकर आएगी।
लेकिन वहां इस स्मार्टफोन का नाम Vivo V70 नहीं बल्कि Vivo S50 होने का आसार है। यानी चाइना में लॉन्च होने वाला Vivo S50 ही भारत में Vivo V70 बनकर आएगा।
उम्मीद है कि साल 2026 की पहली तिमाही में ही नई Vivo S50 सीरीज चाइना में दस्तक दे देगी जो V70 के रूप में इंडिया में लाई जाएगी।
सबसे पहले कैमरा डिपार्टमेंट की ही बात करें तो इंडिया में लॉन्च होने वाले Vivo V70 5G फोन में कुल चार कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं और चारों ही 50MP के हो सकते हैं।
Vivo V70 बड़ी बैटरी वाला फोन होगा। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 6,500mAh से लेकर 7,000mAh तक की बैटरी दी जा सकती है।
मोबाइल को तेजी से चार्ज करने के लिए इसे 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया जा सकता है। स्मार्टफोन में रिवर्स चार्जिंग या वायरलेस चार्जिंग मिलेगी या नहीं, अभी कुछ कंफर्म कहना मुश्किल है।
Vivo V70 5G फोन को कर्व्ड स्क्रीन पर लाया जा सकता है। इस मोबाइल में OLED डिस्प्ले दी जा सकती है जो 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन वाली होगी।
फिलहाल इस मोबाइल की स्क्रीन साइज सामने नहीं आया है लेकिन लीक की मानें तो इसपर 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जा सकता है।
यह मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी सपोर्ट करेगा और साथ ही हाई निट्स ब्राइटनेस मिलने की भी उम्मीद है।