लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय ने की सगाई, देखिए तस्वीरें
नया साल अनुपमा शो की एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय के लिए तमाम खुशियां लेकर आया है. अद्रिजा अपने प्यार विग्नेश अय्यर के साथ नया सफर शुरू करने जा रही हैं.
अद्रिजा-विग्नेश ने अपना रिश्ता ऑफिशियल करते हुए सगाई कर ली है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं.
सगाई विग्नेश के फार्महाउस पर हुई, जिसमें उनका परिवार और करीबी शामिल हुए. अद्रिजा बंगाली हैं और विग्नेश साउथ इंडियन.
सगाई वाले दिन अद्रिजा साउथ इंडियन कल्चर में रमीं दिखीं. उन्होंने साड़ी से लेकर गहनों तक साउथ इंडियन गेटअप रखा था.
साउथ इंडियन साड़ी और गहनों से सजी अद्रिजा बेहद खूबसूरत लगीं. सगाई पर विग्नेश ने ब्लू कलर का कॉटन का सिंपल सा कुर्ता-पायजामा पहना था.
जिंदगी के बड़े दिन पर दोनों एक दूसरे के प्यार में खोए नजर आए. कपल के अपने उनकी खुशियों में खुशी से चहकते दिखे.
विग्नेश की बात करें, तो वो मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं. एक इंटरव्यू में अद्रिजा ने बताया कि सगाई विग्नेश के फार्महाउस पर होगी और शादी दो साल बाद करेंगे.
अद्रिजा और विग्नेश शादी के लिए इसलिए वक्त ले रहे हैं, क्योंकि दोनों एक-दूसरे के कल्चर को समझना चाहते हैं. अद्रिजा और विग्नेश दोनों को ही बेजुबान जानवरों से प्यार है.