रजनी की हत्या करेगी अनुपमा, चाकू लेकर मारने दौड़ेगी
टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि पराग को सभी अकेला छोड़कर चले जाते हैं, लेकिन प्रेम उसके पास आता है और कहता है कि इस मुसीबत से निकलने में मैं आपका साथ दूंगा।
परी और ईशानी पूर्वी छाया चॉल जा रहे होंगे, लेकिन तभी उनके पीछे दो गुंडे पड़ जाएंगे। वो उनसे बदतमीजी करेंगे और कहेंगे कि आज तो केवल चेतावनी देने आए हैं।
दूसरी ओर रजनी वरुण और भारती को जाल में फंसाएगी। जहां रजनी वरुण को तोहफे में इम्पोर्टेज कार देगी तो वही भारती को एक म्यूजिक स्टूडियो देगी।
अनुपमा रजनी के घर गुस्से में पहुंचेगी। वो कहेगी कि शैतान हर जगह नहीं हो सकता, इसलिए उसने तुझ जैसी गिरी हुई औरत और गिरी हुई नेता बनाई है।
अनुपमा भाड़े के गुंडे भेजने के लिए रजनी को फटकार लगाएगी। लेकिन रजनी इस बात से साफ मुकर जाती है। अनुपमा रजनी को गिरी हुई, धोखेबाज और नीच भी कहेगी।
अनुपमा रजनी को चप्पल मारने की धमकी देगी। वहीं जब वरुण अनुपमा और रजनी के बीच आता है तो अनुपमा जवाब देती है कि मुंह बंद रख, वरना आज से नई प्रथा शुरू करूंगी जमाई की चप्पल पूजा।
आने वाले महाट्विस्ट में अनुपमा का तेवर देख रजनी को उसमें मां दुर्गा का अवतार नजर आएगा, जिससे उसकी आंखे चौंधिया जाएंगी।
पाखी और तोषू ईशानी और परी को वापस आने के लिए कहेंगे। लेकिन वो दोनों अहमदाबाद जाने से साफ इंकार कर देंगी।