अपनी उंगलियों में एक्यूप्रेशर रिंग को ऊपर से नीचे, नीचे से ऊपर घुमाने पर आप अपने मानसिक तनाव को घटा सकते हैं।
एक्यूप्रेशर रिंग आपके शरीर में एनर्जी के बिगड़े हुए बैलेंस को दोबारा सही करने में मदद करती है।
हथेली के अंगूठे पर एक्यूप्रेशर रिंग चलाने से स्मरण शक्ति तेज होती है और मेंटल फोकस बेहतर होता है।
एक्यूप्रेशर रिंग उंगलियों के पॉइंट्स पर दबाव बनाती है जिससे शारीरिक थकान से राहत मिलती है।
एक्यूप्रेशर रिंग को अपनी मध्यमा उंगली में 15 से 20 बार घुमाने पर पैरों से जुड़ी तमाम तकलीफें दूर होंगी और पैरों की स्ट्रेंथ भी बढ़ेगी।
एक्यूप्रेशर रिंग को तर्जनी उंगली में ऊपर से नीचे 15 से 20 बार चलाएं इससे बाजुओं से संबंधित तकलीफें दूर होंगी।
अगर आपकी गर्दन में दर्द हो तो एक्यूप्रेशर रिंग को अंगूठे पर ऊपर से नीचे चलाएं इससे आपको गर्दन के दर्द से राहत मिलेगी।
अपने अंगूठे में एक्यूप्रेशर रिंग को घुमाने से आपको साइनस से राहत मिलेगी।
एक्यूप्रेशर रिंग को अपनी उंगलियों पर घूमाने से आपको मोशन सिकनेस से राहत मिलेगी।