मिथुन राशि ( Gemini Horoscope ) मिथुन राशिवाले आज आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, परन्तु अपनी भावनाओं को वश में रखें। आज का दिन आपके लिए कुछ मानसिक तनाव लेकर आएगा। आपको संतान के कैरियर की चिंता सता सकती है, जिसके लिए आप किसी अनुभवी व्यक्ति से भी सलाह मशवरा कर सकते हैं। यदि आपको परिवार का कोई सदस्य सलाह दे, तो उनकी बात सुनना व समझना बेहतर होगा। मित्रों से भेंट होगी। अचानक धन प्राप्ति के योग भी हैं।