सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की सवि पढ़ाई को छोड़कर सारे काम कर रही है। सवि ने कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए एडमीशन लिया था। हालांकि सवि ने खुद के लिए नई मुसीबतें खड़ी कर ली हैं।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, ईशान फोन करके सवि को ईशा की हालत के बारे में बताता है।
ईशा अपना सारा काम छोड़कर हॉस्पिटल पहुंच जाती है। यहां पर सवि ईशा के लिए खून का इंतजाम करने की कोशिश करती है।
ऐसे में ईशान अपना खून देने के लिए राजी हो जाता है।
इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और ड्रामा होने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, ईशान ईशा को छोड़कर घर जाने की जिद करेगा।
ये बात जानकर सवि चिढ़ जाएगी। सवि ईशान को हॉस्पिटल में जमकर खरीखोटी सुनाएगी।
सवि कहेगी कि ईशान पत्थर दिल है। सवि ईशान को याद दिलाएगी कि ईशा उसकी मां है। ये बात सुनकर ईशान का खून खौल जाएगा।
ईशान सवि को बताएगा कि ईशा ने किस तरह से उसे बचपन में अकेला छोड़ दिया था। ईशान सवि को अकेला छोड़कर चला जाएगा।
इसी बीच ईशा की फाइल सवि के हाथ लग जाएगी। कॉलेज में चल रहे घोटाले के बारे में सवि जान जाएगी।
सवि बिना देर किए सारे सबूत लेकर पुलिस के पास पहुंच जाएगी। सवि की वजह से यशवंत बुरी तरह फंस जाएगा।