धनु राशि ( Sagittarius Horoscope ) धनु राशि आज स्वार्थी व्यक्ति से बचने की पूरी कोशिश करें, क्योंकि वह आपको तनाव दे सकता है। आपके घर से जुड़ा निवेश फायदेमंद रहेगा। आज का दिन आदेश लेने या ऐसे काम करने का नहीं है, जिससे परेशानी हो सकती है। आज आपके प्रियजन का मूड खराब हो सकता है। इसलिए अपने तेज-तर्रार रवैये पर थोड़ा संयम रखें, नहीं तो अच्छी दोस्ती टूट सकती है।दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है।कार्यक्षेत्र में स्वयं को आज बेहतर स्थिति में पाएंगे वरिष्ठजनों के सहयोग से मान सम्मान की प्राप्ति होगी। व्यापारिक क्षेत्र में कोई बड़ा काम बन सकता है। शुभ समाचार प्राप्त होंगे।