इन दिनों अमेजन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 सेल चल रही है. अभी इस सेल का दीवाली स्पेशल एडिशन भी चल रहा है. जिसमें स्मार्टफोन समेत कई तरह के प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिल रही है.
ऐसे में अगर आप भी अपना डिवाइस अपग्रेड करने की सोच रहे हैं. तो कम कीमत पर नया 5G फोन खरीदने का ये शानदार मौका हो सकता है. इस सेल में सबसे खास डील OnePlus पर मिल रही है.
दरअसल, OnePlus 13R को कंपनी ने देश में 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था लेकिन अभी आप अमेजन की सेल में इस फ्लैगशिप-किलर डिवाइस को सिर्फ 38,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
इसका मतलब है कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म इस दमदार डिवाइस पर 4,000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है. साथ ही इस सेल में खास बैंक ऑफर भी मिल रहा है.
जहां आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन के जरिए 2,250 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट ले सकते हैं.
इतना ही नहीं आप इस डिवाइस पर शानदार एक्सचेंज ऑफर भी ले सकते हैं और अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कर सकते हैं.
जिससे आप वनप्लस के डिवाइस को और भी सस्ते में खरीद सकते हैं. हालांकि ये एक्सचेंज पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है.
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वनप्लस के इस फोन में 6.78-इंच 1.5K LTPO 4.1 AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है. साथ ही डिवाइस में 120Hz तक का रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है.
फोन का पैनल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 चिपसेट मिलता है. साथ ही डिवाइस में 6,000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.
कैमरा की बात करें तो वनप्लस 13R में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल जाता है. साथ ही डिवाइस में 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है. डिवाइस में सामने की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का कैमरा है.