बॉलीवुड की डांसर और बोल्ड एक्ट्रेस नोरा फतेही अक्सर अपनी एक झलक से लोगो को अपना दीवाना बना लेती है.
नोरा फतेही अपनी डांस के आलावा सोशल मीडिया पर भी जलवा बिखेरती रहती है.
नोरा फतेही अपनी हॉट फोटो और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा कराती रहती है.
अब वही एक इवेंट में नोरा फतेही पहुंची थी, उनका हॉट लुक देखने को मिला.
इस दौरान नोरा फतेही ने गोल्डन और मरून शेड्स कॉम्बिनेश वाला आउटफिट पहने दिखी. जो की इस ड्रेस में रोशनी की तरह चमकती नजर आई.
नोरा ने पहना एक हैवी एम्ब्रॉयडर्ड कोर्सेट स्टाइल गाउन, जो ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों का संगम था.
नोरा के इस गाउन पर स्टोन और मिरर वर्क की शानदार एम्बेलिशमेंट्स ने लुक में एक्स्ट्रा स्पार्क जोड़ा.
कोर्सेट फिट ने नोरा की बॉडी को ग्रेसफुली उभारा और एलिगेंस बनाए रखा.
नोरा ने अपने बालों को सॉफ्ट वेव्स और फ्रंट फ्रिंज के साथ खुला छोड़ा, जो उन्हें डॉल जैसा लुक दे रहा था.
न्यूड ग्लो बेस के साथ नोरा ने चीक्स पर हाइलाइटर और लाइट ब्रॉन्ज़र का टच दिया.
वही नोरा ने सटल गोल्ड शैडो, मस्कारा और विंग्ड लाइनर ने आंखों को डीप और ड्रीमी बना दिया.
सॉफ्ट रोज़ पिंक लिपस्टिक ने नोरा के मेकअप को पूरा किया, जो उनके टोन पर परफेक्ट बैठ रहा था.