500 के नोट में छुपा है ये गहर राज, जानकर रह जाएंगे हैरान
500 के नोट पर कई चीजें लिखी होती हैं.
जिससे यह पहचाना जाता है कि यह असली है या नकली है.
नोट पर आपने गांधी को शॉल ओढ़े कई बार देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी उसपर गौर किया है?
अगर आप गौर से देंखें तो गांधी जी की शॉल पर आपको एक कोड लिखा नजर आएगा.
यह कोड आसानी से नजर नहीं आता है आपको इसे बारीकी से देखना होगा.
इस कोड के बारे में बहुत कम लोगों को पता होता है.
असल में गांधी जी की शौल के अंदर 'भारत India' लिखा होता है.
इसके अलावा भी नोट में कई छुपी हुई चीजों होती हैं.
जैसे नोट पर जो 500 लिखा होता है उसका रंग भी कई बार हल्का या गहरा कर दिया जाता है.