Begin typing your search above and press return to search.

TikTok – क्या फिर से भारत में टिक टॉक की होगी वापसी, बातचीत के बाद ऐप पर लगा बैन हटाया जा सकता है…

TikTok – क्या फिर से भारत में टिक टॉक की होगी वापसी, बातचीत के बाद ऐप पर लगा बैन हटाया जा सकता है…
X
By NPG News

नईदिल्ली 13 नवंबर 2020. PUBG Mobile और TikTok दो पॉपुलर ऐप्स पिछले कुछ महीनों से भारत में बैन हैं. कल यानी 12 नवंबर को साउथ कोरियन कंपन PUBG Corporation ने ऐलान किया है कि कंपनी भारत में PUBG MOBIE INDIA लॉन्च करने की तैयारी में है. PUBG के बाद अब Tik Tok भी भारत में वापसी कर सकता है. चीनी ऐप टिक टॉक को यक़ीन है कि सरकार से बातचीत करके इस ऐप पर लगा बैन हटवाया जा सकता है.

Tik Tok इंडिया हेड निखिल गांधी ने भारत में टिक टॉक के कर्मचारियों को एक ईमेल किया है. इस ईमेल में उम्मीद दिलाई गई है कि कंपनी टिक टॉक को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही है. ग़ौरतलब है कि Tik Tok की पेरेंट कंपनी Bytedance के अंदर भारत में अब भी कई कर्मचारी काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि Tik Tok और Helo के लिए भारत में लगभग 2000 कर्मचारी हैं और इस रिपोर्ट के मुताबिक़ इस बार उन्हें बोनस भी मिला है.

Next Story