Begin typing your search above and press return to search.

ध्यान दें, SBI ने 42 करोड़ खाताधारकों को किया Alert! न करें ये भूल, वरना मिनटों में खाली हो जाएगा आपका अकाउंट

ध्यान दें, SBI ने 42 करोड़ खाताधारकों को किया Alert! न करें ये भूल, वरना मिनटों में खाली हो जाएगा आपका अकाउंट
X
By NPG News

नईदिल्ली 25 जनवरी 2020। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहकों को सुरक्षित बैंकिंग सुविधा के लिए कई कदम उठाती है। एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर ग्राहकों को चेतावनी दी है। एसबीआई ने अपने ग्राहकों को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और एटीएम का इस्तेमाल करते समय सावधान रहने के लिए कहा है। एसबीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को अलर्ट रहने के साथ कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी है।

काम की खबर: अब आसानी से बदल सकते हैं आधार में नाम-जन्मतिथि-मोबाइल नंबर… आसान हुई प्रक्रिया, जानिए

SBI ने ट्वीट के जिरए एक बार फिर ग्राहकों को चेतावनी दी है। इसमें SBI ने कहा है कि बढ़ती फ्रॉड की घटनाओं के बीच ग्राहकों को सावधान रहने की जरूरत है। ATM कार्ड डिटेल्स और PIN के जरिए पैसे चुराने के फ्रॉड बढ़ रहे हैं. इसलिए SBI ने अपने ग्राहकों को अपना ATM कार्ड और PIN को सेफ रखने की सलाह दी है। आइए आपको बताते हैं SBI ने फ्रॉड से बचने के लिए कौन-कौन से तरीके अपनाएं हैं। लगातार बढ़ते फ्रॉड के मामलों के देखते हुए SBI सोशल मीडिया के जरिए लगातार लोगों को बैंकिंग फ्रॉड्स से बचने की जानकारी दे रहा है। SBI ने एक बार फिर से अपने 42 करोड़ खाताधारकों को अलर्ट करते हुए ट्वीट किया है।

JOB ALERT: 5वीं पास के लिए निकली हैं बंपर वैकेंसी, आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी… जल्दी करें

SBI ने बैंकिंग फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए ट्वीट के जिरए एक बार फिर ग्राहकों को चेतावनी दी है। अपने ट्वीट में एसबीआई ने कहा है कि बढ़ती फ्रॉड की घटनाओं के बीच ग्राहकों को सावधान रहने की जरूरत है। खाताधारकों को ATM कार्ड डिटेल्स और PIN के जरिए पैसे चुराने के बढ़ रहे मामलों से सावधान रहने को कहा गया है। SBI ने अपने ग्राहकों को अपना ATM कार्ड और PIN को सेफ रखने की सलाह दी है।

LIC पॉलिसीधारकों को बड़ा झटका: 31 जनवरी से बंद हो रहे हैं ये 23 प्लान, जानिए क्या है वजह…

बैंक ने खाताधारकों से अपील की है कि वो अपने बैंक अकाउंट या ऑनलाइन बैंकिंग की जानकारी को फोन में सेव न करें। बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड, एटीएम कार्ड का नंबर या पिन की फोटो खींचकर किसी को फॉरवर्ड न करें। अपने एटीएम का इस्तेमाल खुद ही करें। दूसरे को अपना एटीएम या कोई भी जानकारी न दें। गलती से भी कभी किसी को अपना OTP , पिन नंबर, डेबिट या क्रेडिट कार्ड का CVV नंबर को न बताएं।

बैंक ने खाताधारकों से अपील की है कि वो अपने बैंक अकाउंट या ऑनलाइन बैंकिंग की जानकारी को फोन में सेव न करें। बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड, एटीएम कार्ड का नंबर या पिन की फोटो खींचकर किसी को फॉरवर्ड न करें। अपने एटीएम का इस्तेमाल खुद ही करें। दूसरे को अपना एटीएम या कोई भी जानकारी न दें। गलती से भी कभी किसी को अपना OTP , पिन नंबर, डेबिट या क्रेडिट कार्ड का CVV नंबर को न बताएं।

Jio का ग्राहकों को तोहफ़ा, पेश किया सस्ता प्लान, 125 रुपए में FREE कॉलिंग के साथ 14GB डेटा का फायदा… प्लान के बारे में जानिए…

बैंक ने खाताधारकों से अपील की है कि वो बैंक पर कभी भी किसी से अहम जानकारी साझा न करें। बैंक ने कहा है कि ज्यादातर फ्रॉड इसी तरह किए जाते हैं। SBI ने ट्वीट कर साफ किया है कि वो अपने ग्राहकों से कभी भी यूजर आईडी, पिन, पासवर्ड, सीवीवी, ओटीपी जैसी जानकारी नहीं मांगता। बैंक ने खाताधारकों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।

बैंक ने दी ये सलाह
– बैंक ने कहा है कि अपने बैंक अकाउंट या ऑनलाइन बैंकिंग की जानकारी को फोन में सेव न करें। बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड, एटीएम कार्ड का नंबर या फिर इसकी तस्वीर खींचकर न रखें। – एटीएम कार्ड की जानकारी शेयर न करें। किसी दूसरे से अपना एटीएम या कोई भी कार्ड इस्तेमाल नहीं कराएं। ऐसा करने पर आपके अकाउंट की जानकारी लीक हो सकती है।
– ओटीपी पिन शेयर न करें। एटीएम इस्तेमाल करने पर भी आपके फोन पर ओटीपी आता है। इसे किसी के साथ भी शेयर न करें।

Next Story