Lady Don Weds Gangster Kala Jathedi: तिहाड़ जेल से निकली दूल्हे काला जठेड़ी की बारात, पुलिस बने बाराती, लेडी डॉन अनुराधा संग लेगा फेरे
Lady Don Weds Gangster Kala Jathedi: आज सबसे अनोखे जोड़े गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी गैंगस्टर अनुराधा चौधरी की शादी है. शादी के लिए दूल्हे काला जठेड़ी की बारात तिहाड़ जेल से निकली. वहीँ कुछ देर पहले दुल्हन लेडी डॉन अनुराधा चौधरी भी पहुंच चुकी है.

Lady Don Weds Gangster Kala Jathedi: आज सबसे अनोखे जोड़े गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी गैंगस्टर अनुराधा चौधरी की शादी है. शादी के लिए दूल्हे काला जठेड़ी की बारात तिहाड़ जेल से निकली. वहीँ कुछ देर पहले दुल्हन लेडी डॉन अनुराधा चौधरी भी पहुंच चुकी है.
तिहाड़ जेल से निकली बारात
हरियाणा के गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और उसकी प्रेमिका राजस्थान की लेडी गैंगस्टर अनुराधा चौधरी आज साथ फेरे लेने वाले हैं. शादी के लिए काला जठेड़ी कोर्ट द्वारा 6 घंटे की पैरोल मिली है. दिल्ली के मटियाला, द्वारका में इनकी शादी होगी. अनुराधा चौधरी तैयार होकर कुछ देर पहले शादी के समारोह स्थल पंहुच चुकी हैं. वहीँ दूल्हे राजा काला जठेड़ी की बारात तिहाड़ जेल से निकली. शादी के लिए पुलिस की सुरक्षा के बीच समारोह स्थल पर लाया गया है. शादी के दौरान दूल्हे के हाथ में हथकड़ी लगी रहेगी.
150 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
बता दें इनकी शादी में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमों के अलावा 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी मॉडर्न हथियारों के साथ लोगों पर नजर रखेगी. साथ ही राज्यों की पुलिस और सेंट्रल एजेंसियां भी तैनात है. वहीँ शादी में मेहमान भी पहुंच चुके हैं. सभी मेहमान ID कार्ड लगाकर पहुंचे हैं.
हाथों पर लिखावाया गैंगस्टर का नाम
इसी बीच लेडी डॉन अनुराधा चौधरी के शादी के रस्मों की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. अनुराधा ने दोनों हाथों पर मेहँदी लगाई हुई है. मेहंदी से हाथों पर अपना और सन्दीप उर्फ काला जठेड़ी का नाम भी लिखवाया है. वहीँ आज अनुराधा लाल कपड़े में शादी के लिए पहुंची.
ऐसे शुरू हुई दोनो की लव स्टोरी
काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी की प्रेम कहानी की शुरुआत तीन साल पहले हुई थी. अनुराधा चौधरी राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली है. अनुराधा चौधरी का जन्म 1987 में हुआ था. उसके पिता रामदेव महला पीडब्ल्यूडी विभाग में सरकारी अफसर थे. अनुराधा शुरू से ही पढाई में काफी होशियार थी. बीसीए की पढाई के बाद बिजनेस में इंट्रेस्ट होने के कारण उसने आगे MBA की पढाई की. इस बीच अनुराधा की मुलाक़ात सीकर के दीपक मिंज से हुई और 2007 में दोनों ने शादी कर ली...पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें....
