Lady Don Weds Gangster Kala Jathedi: आज गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी लेंगे साथ फेरे, पुलिसवाले बनेंगे बराती, जानिए दोनों की Love Story
Lady Don Weds Gangster Kala Jathedi: आज सबसे अनोखे जोड़े की शादी होने वाली है. हरियाणा के गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और उसकी प्रेमिका राजस्थान की लेडी गैंगस्टर अनुराधा चौधरी आज साथ फेरे लेंगे.

Lady Don Weds Gangster Kala Jathedi: आज सबसे अनोखे जोड़े की शादी होने वाली है. हरियाणा के गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और उसकी प्रेमिका राजस्थान की लेडी गैंगस्टर अनुराधा चौधरी आज साथ फेरे लेंगे. इसके लिए तिहाड़ जेल से छह घंटे की जमानत मिल रही है. सैकड़ों की संख्या में पुलिस सुरक्षा के बीच इनकी शादी होगी.
पुलिसकर्मी के बीच होगी शादी
जानकारी के मुताबिक़, गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेरी और अनुराधा की शादी आज 12 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच दिल्ली के मटियाला, द्वारका में होगी. शादी के दौरान दोनों के हाथों में हथकड़ी लगी रहेगी. शादी के लिए कोर्ट द्वारा 6 घंटे की पैरोल मिली है. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. चार राज्यों की पुलिस और सेंट्रल एजेंसियां शादी के दौरान नजर रखेगी. बता दें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमों के अलावा 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी मॉडर्न हथियारों के साथ तैनात रहेंगे. मेहमानों और आने - जाने वाले सभी लोगों पर नजर रखने के लिए कैमरे और ड्रोन लगाए गए हैं.
मेहमानों को दिया जाएगा सिक्योरिटी कोड
शादी में गैंगस्टर संदीप के परिवार के तरफ से 150 मेहमान आएंगे. सभी मेहमानों को खास सिक्योरिटी कोड दिया गया है. सिक्योरिटी कोड के आधार पर उन्हें एंट्री मिलेगी. वहीँ शादी में मेरिज सेरेमनी का काम करने वाले वेटरों और अन्य कर्मचारियों को पहचान के लिए ID दी जाएंगी. इतना ही नहीं शादी में आने बदमाशों की फोटो भी पुलिसकर्मियों को दी गयी है.
ऐसे शुरू हुई दोनो की लव स्टोरी
काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी की प्रेम कहानी की शुरुआत तीन साल पहले हुई थी. अनुराधा चौधरी राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली है. अनुराधा चौधरी का जन्म 1987 में हुआ था. उसके पिता रामदेव महला पीडब्ल्यूडी विभाग में सरकारी अफसर थे. अनुराधा शुरू से ही पढाई में काफी होशियार थी. बीसीए की पढाई के बाद बिजनेस में इंट्रेस्ट होने के कारण उसने आगे MBA की पढाई की. इस बीच अनुराधा की मुलाक़ात सीकर के दीपक मिंज से हुई और 2007 में दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद दोनों शेयर बाजार में पैसे लगाने लगे. इस दौरान अनुराधा पर करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप लगा. जिसे चुकाने के लिए अपराध का रास्ता अपनाया. जिसके बाद 2013 में पति दीपक मिंज ने इसका साथ छोड़ दिया.
जब अनुराधा पर अपराधिक मामले दर्ज हुए और यहाँ से अनुराधा ने क्राइम की दुनिया में कदम रखा. अनुराधा की मुलाकात 2015 में अजमेर जेल में राजस्थान के गैंगस्टर आनंद पाल सिंह से हुई और धीरे धीरे उसके गैंग में शामिल हो गयी. बता दें अनुराधा आनंद पाल की बेहद क़रीबी रही है. उसके साथ उसने कई वारदतों को अंजाम दिया. 2017 में अनुराधा गिरफ्तार हो गयी. बता दें अनुराधा के खिलाफ अपहरण, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने समेत कई मामले दर्ज है.
जेल से छूटने के बाद 2018 में लॉरेंस गैंग से मिली. इसी दौरान एक मामले में फरार अनुराधा की मुलाक़ात हरियाणा के सोनीपत में बसे गांव जठेड़ी में रहने वाले संदीप उर्फ काला जठेड़ी से हुई. संदीप ने 12वीं के आईटीआई में एडमिशन लिया. लेकिन पढाई में मन नहीं लगा. संदीप पढाई छोड़ अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी करने लगा. मोबाइल चोरी करने के मामले में 2004 में उसे जेल हुई. जेल से निकलने के बाद संदीप हत्या और फिरौती जैसे बड़े -बड़े अपराध करने लगा. और यहाँ से उसके सावले रंग के चलते उसका नाम काला जठेड़ी पड़ा. छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के बाद संदीप चर्चे में आया था.
2020 में दोनों को पहली नजर में ही प्यार हो गया. इसके बाद अनुराधा और काला जठेड़ी ने साथ मिलकर कई अपराध किये. दोनो इंदौर में चार महीने साथ रहे. जिसके बाद दोनों ने शादी का मन बना लिया. इसके बाद दोनों वहां से बिहार चले गए. 2021 में पूर्णिया में किराये पर रहने लगे. कुछ ही महीनों में बिहार छोड़ लखनऊ पहुंच गए. इस तरह दोनों ने लगातार कई ठिकाने बदले.जुलाई 2021 में यमुनानगर से सहारनपुर हाईवे पर सरवासा टोल के पास दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों को पकड़ लिया. और तब से संदीप जेल में है.
