Begin typing your search above and press return to search.

Chunav Result 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव Live Update: देश की 543 सीटों पर चल रही वोटिंग की पल-पल की अपडेट, जानिए...किस सीट कौन आगे...कौन पीछे

Chunav Result 2024 Live :

Chunav Result 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव Live Update: देश की 543 सीटों पर चल रही वोटिंग की पल-पल की अपडेट, जानिए...किस सीट कौन आगे...कौन पीछे
X
By Sanjeet Kumar

Chunav Result 2024 Live Updates: एनपीजी न्‍यूज डेस्‍क

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। लोकसभा की 543 सीटों के लिए इस बार 7 चरणों में मतदान हुआ है। 7वें चरण के लिए 1 जून को वोट डाले गए थे।


Live Updates

  • प्रधानमंत्री का चुनाव परिणामों पर एक्‍स पोस्‍ट
    4 Jun 2024 2:15 PM GMT

    प्रधानमंत्री का चुनाव परिणामों पर एक्‍स पोस्‍ट

    देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है।

    भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है।

    मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं।

    मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे।

    सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं।

  • 4 Jun 2024 11:41 AM GMT

    नरेंद्र मोदी विजयी

    उत्‍तर प्रदेश की वाराणसी सीट से बीजेपी प्रत्‍याशी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीत गए हैं। मोदी को कुल 612970 वोट मिले हैं। मोदी का मुकाबला कांग्रेस के अजय राय  से था। इंडिया गठबंधन के प्रत्‍याशी राय को 460457 वोट मिला है। मोदी को 152513 वोट के अंतर से विजेता घोषित कर दिया गया है।   

  • 4 Jun 2024 10:47 AM GMT

    INDIA गठबंधन में शामिल दल

    भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (CPIM), आम आदमी पार्टी (AAP), तृणमूल कांग्रेस (TMC), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI), द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK), जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC), झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) (NCP SP), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), समाजवादी पार्टी (SP), शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (SHS UBT), अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक (AIFB), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी, लेनिनवादी) लिबरेशन (CPI ML L), क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी (RSP), केरल कांग्रेस एम (KC M), विदुथलाई चिरुथैगल काची (VCK), मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (MDMK), जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP), केरल कांग्रेस (KC), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP), मणिथानेया मक्कल काची (MMK), कोंगुनाडु मक्कल देसिया कच्ची (KMDK), भारतीय किसान और मजदूर पार्टी (PWPI), रायजोर दाल (RD), असम जातीय परिषद (AJP), आंचलिक गण मोर्चा (AGM), ऑल पार्टी हिल लीडर्स कॉन्फ्रेंस (APHLC), गोवा फॉर्वर्ड पार्टी (GFF), हमरो पार्टी (HP), मक्कल नीधि मैयम (MNM), जन अधिकार पार्टी (JAP), विकासशील इंसान पार्टी (VIP), पुर्वांचल लोक परिषद (PLP), जातीय दल असम (JDA), समाजवादी गणराज्य पार्टी (SGP)

  • 4 Jun 2024 10:46 AM GMT

    जानिए...NDA में कौन, कौन से और कितने दल हैं शामिल

    बीजेपी के नेतृत्‍व वाली राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में कुल 41 पार्टियां शामिल हैं।

    भारतीय जनता पार्टी (BJP), नेशनल पार्टी (NPP), अखिल झारखंड छात्र संघ (AJSUP), अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस (AINRC), अपना दल (सोनेलाल) (ADS), असम गण परिषद (AGP), हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (HSPDP), इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT), जनता दल (सेक्युलर) (JDS), जनता दल (यूनाइटेड) (JDU), लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) (LJPRV), महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP), नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक प्रगतिशील पार्टी (NDPP), राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP), शिवसेना शिंदे गुट (SHS), सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM), तेलुगु देशम पार्टी (TDP), टिपरा मोथा पार्टी (TMP), यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP), यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL), अम्मा पीपुल्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (AMMK), तमिलनाडु पीपुल्स प्रोग्रेस एसोसिएशन (TMMK), भारत धर्म जन सेना (BDJS), गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा (GNLF), हरयाणा लोकहित पार्टी (HLP), हिंदुस्तानी पब्लिक मोर्चा (HAM), जन सुराज्य शक्ति (JSS), जन सेना पार्टी (JSP), केरला कामराज कांग्रेस (KKC), निषाद पार्टी (NP), प्रहार जनशक्ति पार्टी (PJP), पट्टाली मक्कल काची (PMK), पुथिया निधि काची (PNK), राष्ट्रीय लोकदल (RLD), राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM), राष्ट्रीय समाज पक्ष (RSP), रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) (RPIA), सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP), तमिल मनीला कांग्रेस (मूपनार) (TMCM)

  • 4 Jun 2024 10:37 AM GMT

    आम आदमी पार्टी

    आम आदमी पार्टी के संगरूर (पंजाब) सीट से प्रत्‍याशी GURMEET SINGH MEET HAYER को 172560 वोट के अंतर से विजेता घोषित किए गए हैं। 


  • 4 Jun 2024 10:36 AM GMT

    कांग्रेस अब तक गुलबर्गा, तुरा, जालन्‍धर और  फतेहगढ़ साहिब सीट जीत चुकी है।

  • 4 Jun 2024 10:34 AM GMT

    11 लाख 75 हजार के अंतर से बड़ी जीत

    चुनाव आयोग ने अब तक 11 सीटों के परिणामों की घोषणा की है। इसमें बीजेपी 5, कांग्रेस 3, जनता दल एस 2  और आप की 1 सीट शामिल है। 

    बीजेपी को सबसे बड़ी जीत 11 लाख 75 हजार से ज्‍यादा वोट के अंतर से इंदौर में मिली है। वहां से बीजेपी प्रत्‍याशी शंकर लालवानी ने 1226751 वोट प्राप्‍त किए हैंं।

    इंदौर सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी ने अपना नाम वापस ले लिया था। ऐसे में मुकबाला एकतरफा हो गया था। इंदौर सीट पर बीजेपी का मुकाबला नोटा से हुआ। 

    इंदौर में 2 लाख 18 हजार से ज्‍यादा वोटरों ने नोटा का बटन दबाया है। 

     


  • 4 Jun 2024 8:45 AM GMT

    पंजाब से मिली कांग्रेस को पहली जीत

    पंजाब की जलांधर सीट कांग्रेस जीत गई है। इस सीट से चरणजीत सिंह चन्नी 175993 वोट के अंतर से विजयी घोषित किए गए हैं। 

  • 4 Jun 2024 8:41 AM GMT

    जयपुर सीट से बीजेपी प्रत्‍याशी विजयी घोषित

    जयपुर सीट से बीजेपी की मंजू शर्मा को विजयी घोषित कर दिया गया है। उन्‍होंने अपने निकटतम प्रत्‍याशी कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास को 331767 वोट से मात दी है। 


Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story