Begin typing your search above and press return to search.

Amrapali हादसे के सभी 9 Lift सवारों की मौत, बहुत डेंजर था घटनाक्रम

Amrapali हादसे के सभी 9 Lift सवारों की मौत, बहुत डेंजर था घटनाक्रम
X

Greater Noida 

By Manish Dubey

Amrapali Lift Accident Update: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना इलाके में 15 सितंबर को हुए लिफ्ट हादसे में चार लोगों की मौत घटना के दिन ही हो गई थी। उसके अगले दिन पांच घायलों में से चार ने दम तोड़ दिया था। आखिरी बचे घायल की भी शुक्रवार रात मौत हो गई।

घायल कैफ का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। उसे गंभीर आई थी। वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा था। शुक्रवार रात उसने 1:11 बजे उसने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर नौ हो गई है।

मरने वालों में कैफ के अलावा इस्ताक अली, अरुण तांती मंडल, विपोत मंडल, आरिस खान, असुल मुस्तकीम, अब्दुल मुस्तकीम, कुलदीप पाल और अरबाज अली शामिल हैं।

बिसरख थाना इलाक़े की निर्माणाधीन सोसायटी आम्रपाली ड्रीम वैली में 15 सितंबर को सुबह लिफ्ट गिर गई थी।

हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम से जानकारी हासिल की थी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात की थी। इसके बाद पूरे प्रोजेक्ट को सील कर दिया गया। कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तकरीबन 15वीं मंजिल पर काम चल रहा था, अचानक इसी दौरान लोगों को चीखने की तेज आवाज के साथ कुछ गिरने की तस्दीक हुई. जाकर देखा तो वहां का नजारा देख पाने वाला नहीं था. किसी का हाथ टूटा किसी की हड्डी बाहर निकल चुकी थी, तो किसी के चीथड़े तक शरीर से बाहर निकल रहे थे.

यही नतीजा रहा की घटना वाले दिन ही 4 ने दम तोड़ दिया. उसके अगले दिन चार लोगों की मौत अस्पताल में हो गई. और आज आखिरी बचे व्यक्ति की मौत के साथ Amrapali Dream Vally की उस खुनी लिफ्ट में सवार नौ जने काल के गाल में समा चुके हैं.

Next Story