Begin typing your search above and press return to search.

MP CRIME NEWS : उज्जैन नगरी में लुटेरी दुल्हन की करतूत ! पहले शादी फिर पैसे की मांग पैसा मिलते ही फरार

MP CRIME NEWS : महाकाल की नगरी उज्जैन में विवाह के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय “लुटेरी दुल्हन गैंग” का पुलिस ने पर्दाफाश किया है.

MP CRIME NEWS : उज्जैन नगरी में लुटेरी दुल्हन की करतूत !  पहले शादी फिर पैसे की मांग पैसा मिलते ही फरार
X
By Meenu Tiwari

MP CRIME NEWS : मध्य प्रदेश में लुटेरी दुल्हनों का आतंक लगातार बढ़ते ही जा रहा है. लगातार ऐसे क्राइम MP CRIME NEWS की वारदात सामने आ रही है. एक बार फिर मध्य प्रदेश के महाकाल की नगरी उज्जैन में भी एक ऐसी ही लूट की वारदात सामने आई है. जहाँ विवाह के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय “लुटेरी दुल्हन गैंग” का पुलिस ने पर्दाफाश किया है.


गौरतलब है की उज्जैन से करीब 75 किलोमीटर दूर स्थित थाना भाटपचलाना क्षेत्र में यह मामला उजागर हुआ. पुलिस के अनुसार आरोपी शादी का झांसा देकर लोगों से मोटी रकम वसूलते थे और शादी के कुछ दिनों बाद ही फरार हो जाते थे. भाटपचलाना थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लुटेरी दुल्हन समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.




कब हुआ मामला


29 जनवरी 2026 को फरियादी दिलीप धानुका, निवासी ग्राम मसवाडिया, ने भाटपचलाना थाने में शिकायत दर्ज कराई. फरियादी ने बताया कि वह विवाह के लिए लड़की की तलाश कर रहा था. इसी दौरान मुकेश धानुका और लखन बलाई ने उसकी मुलाकात पायल क्षारिया, निवासी भोपाल से कराई. आरोपियों ने शादी करवाने के बदले 1 लाख 40 हजार रुपये की मांग की. समझौते के तहत फरियादी ने 90 हजार रुपये नकद दे दिए, जबकि बाकी पैसे बाद में देने की बात तय हुई. इसके बाद 19 जनवरी 2026 को ग्राम गजनीखेड़ी में दोनों का विवाह संपन्न कराया गया.


फिर कैसे दिया लुटेरी दुल्हन ने घटना को अंजाम


शादी के महज 8 से 10 दिनों के भीतर ही पायल ने अतिरिक्त पैसों की मांग शुरू कर दी. जब फरियादी ने और पैसे देने से इनकार किया, तो 29 जनवरी 2026 को पायल मौका पाकर मुकेश के साथ फरियादी के घर से फरार हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही भाटपचलाना पुलिस ने जल्द कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Meenu Tiwari

मीनू तिवारी 2009 से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और प्रिंट व डिजिटल मीडिया में अनुभव रखती हैं। उन्होंने हरिभूमि, पत्रिका, पेज 9 सहित क्लिपर 28, लल्लूराम, न्यूज टर्मिनल, बोल छत्तीसगढ़ और माई के कोरा जैसे प्लेटफॉर्म्स पर विभिन्न भूमिकाओं में काम किया है। वर्तमान में वे एनपीजी न्यूज में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं।

Read MoreRead Less

Next Story