Chhattisgarh loksabha chunav 2024: बस्तर में मतदान: 14.78 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Chhattisgarh loksabha chunav 2024: बस्तर में 63.41% मतदान: बढ़ेगा आंकड़ा, पिछली बार 66 तक पहुंचा था आंकड़ा, नक्सली हमले में एक जवान शहीद
बस्तर में 63.41% मतदान: बढ़ेगा आंकड़ा, पिछली बार 66 तक पहुंचा था आंकड़ा, नक्सली हमले में एक जवान शहीद
Chhattisgarh loksabha chunav 2024: रायपुर। बस्तर में मतदान के दौरान हिंसा की नक्सलियों की साजिश कामयाब नहीं हो पाई। बस्तर संसदीय क्षेत्र में मतदान लगभग शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। नक्सलियों ने आज दो स्थानों पर सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ब्लॉस्ट किया। इस घटना में एक जवान शहीद हो गया।
बस्तर संसदीय सीट पर कुल 63.41प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के अफसरों के अनुसार यह आंकड़ा अभी बदल सकता है। अंदरुनी क्षेत्रों से मतदान दलों के लौटने का क्रम जारी है, उनके आने के बाद आंकड़ा और बदलेगा। 2019 में बस्तर में 66.04 प्रतिशत मतदान हुआ था।
मतदान समाप्त होने के साथ ही मतदान दलों की वापसी शुरू हो गई है। हेलीकाप्टरों से मतदान केंद्रों तक पहुंचाए गए दलों को हेलीकाप्टर से ही वापस लाया जा रहा है। इस दौरान नक्सली खतरे को देखते हुए मतदान दलों की वापसी में भी अतिरिक्त एहतियात बरती जा रही है।
सुरक्षा कारणों से बस्तर संसदीय क्षेत्र में मतदान का समय अलग-अलग तय किया गया था। है। कोण्डागांव, नारायणपुर, जगदलपुर (कुल 72 मतदान केन्द्रो के लिए) चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में दोपहर 3 बजे मतदान हुआ। बस्तर और जगदलपुर (175 मतदान केन्द्रो के लिए) में शाम 5 बजे तक वोट डाले गए।
बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान शुरू हो चुका है। नक्सली खतरे को देखते हुए सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं। बस्तर में इस बार कुल 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
बस्तर में मतदान को लेकर अच्छा उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से ही बूथों पर वोटरों की भीड़ लगी हुई है।