Begin typing your search above and press return to search.

Malawi Vice President Death: मलावी के उप राष्ट्रपति सहित 9 की प्लेन हादसे में मौत, यात्रा के दौरान अचानक विमान हुआ था लापता...

Malawi Vice President Death: मलावी के उप राष्ट्रपति की विमान हादसे में मौत हो गई। विमान में सवार अन्य 9 लोगों की भी इस हादसे में जान चले गई...

Malawi Vice President Death: मलावी के उप राष्ट्रपति सहित 9 की प्लेन हादसे में मौत, यात्रा के दौरान अचानक विमान हुआ था लापता...
X
By Sandeep Kumar

Malawi Vice President Death: डेस्क। मलावी के उप राष्ट्रपति की विमान हादसे में मौत हो गई। विमान में सवार अन्य 9 लोगों की भी इस हादसे में जान चले गई। मलावी के राष्ट्रपति लाजर चकवेरा ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि उप राष्ट्रपति का विमान सोमवार की सुबह अचानक रडार से गायब हो गया था।

जानकारी के मुताबिक, मलावी के उप राष्ट्रपति साउलोस चिलिमा सहित नौ अन्य लोग रक्षा बल के विमान से राजधानी लिलोंग्वे से सोमवार की सुबह रवाना हुए थे। इसके बाद विमान अचानक रडार से गायब हो गया। विमान को देश के उत्तर में स्थित मजूजू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था। इधर, विमान के लापता होने की जानकारी मिलने के बाद मलावी के राष्ट्र्पति चकवेरा ने सुरक्षा बलों को तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू करने को कहा।

मीडिया की खबरों के मुताबिक, मलावी के राष्ट्रपति चकवेरा बहामास की यात्रा करने वाले थे। लेकिन, इस घटना की सूचना मिलने के बाद उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया।

मलावी राष्ट्र्पति ने उप राष्टपति साउलोस चिलिमा सहित नौ लोगों की प्लेन हादसे में मौत की पुष्टि की। बता दें कि चिलिमा को भ्रष्टाचार के आरोप में 2022 में गिरफ्तार किया गया था। उन पर सरकारी अनुबंध देने के बदले में पैसे लेने का आरोप लगा था। लेकिन कोर्ट ने सबूतों के अभाव पर उनके आरोपों को खारिज कर दिया था।

Iran Pesident Death: ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत

Iran Pesident Death: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दुखद मौत के बाद, ईरानी खुफिया एजेंसी और सेना ने इस घटना की गहन जांच शुरू की। इस घटना पर ईरानी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने अपनी पहली जांच रिपोर्ट पेश की है, जिसमें दुर्घटना के कारणों और पहलुओं का खुलासा किया गया है। पढ़ें पूरी खबर....

ईरानी राष्ट्रपति की मौत, हफ्तेभर पहले हुई चाबहार डील पर क्या पड़ेगा असर, आखिर क्यों अहम है भारत के लिए ये समझौता, जिस पर अमेरिका भी दिखा चुका है आंखें?

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन समेत 9 लोगों का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है। ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी IRNA ने सोमवार सुबह ये जानकारी दी। अजरबैजान से लौटते समय उनका हेलिकॉप्टर रविवार शाम करीब 7 बजे लापता हो गया था। ईरानी राष्ट्रपति की मौत ऐसे समय में हुई है, जब हाल ही में भारत ने ईरान के साथ चाबहार पोर्ट पर बड़ा समझौता साइन किया है। पढ़ें पूरी खबर...

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story