Lychee Side Effects: लीची के साथ खाते हैं ये चीजें? हो सकता है भारी नुकसान, जानिए जानलेवा कॉम्बिनेशन!
अगर आप भी लीची (Lychee) खाने के शौकीन है तो यह खबर आपके लिए हैं। गर्मी के मौसम में मिलने वाला फल मीठी और रसीली लीची (Lychee) हर किसी की पसंद होती है।

Lychee Side Effects: अगर आप भी लीची (Lychee) खाने के शौकीन है तो यह खबर आपके लिए हैं। गर्मी के मौसम में मिलनी वाली मीठी और रसीली फल लीची (Lychee) हर किसी की पसंद होती है। स्वाद और सेहत दोनों के लिहाज से यह एक बेहतरीन फल है। लीची (Lychee) में विटामिन सी (Vitamin C), पोटैशियम (Potassium), आयरन (Iron) और एंटीऑक्सीडेंट्स (Antioxidants) जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं।
सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान
लेकिन लीची (Lychee) के साथ कुछ चीजों का सेवन आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। आयुर्वेद और हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कुछ खास फूड्स के साथ लीची (Lychee) खाने से पाचन संबंधी परेशानियां, पेट दर्द और यहां तक कि उल्टी-दस्त जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। ऐसे में तो हम जानते हैं कि लीची (Lychee) को किन चीजों के साथ खाने से बचना चाहिए।
1- सेब और केला के साथ लीची
जानकारी के मुताबिक, सेब,केला और लीची तीनों ही एसिडिक फूड्स की श्रेणी में आते हैं। जब इन दोनों को एक साथ खाया जाता है तो पाचन तंत्र पर असर पड़ता है। इससे गैस, पेट फूलना और अपच जैसी समस्याएं हो सकती हैं, खासकर जिनका पाचन तंत्र कमजोर होता है।
2- मीठे फलों के साथ लीची
ज्यादा मीठे फल जैसे आम, अंगूर आदि को लीची के साथ खाने पर कुछ लोगों को पेट दर्द या भारीपन महसूस हो सकता है। यह खासतौर पर सेंसिटिव पेट वाले लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।
3- दूध के साथ लीची
अगर आप भी दूध के साथ लीची खाते हैं तो यह आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है। अगर लीची खाने के तुरंत बाद दूध पिया जाए, तो इससे पेट में एसिड बनने लगता है, जिससे एसिडिटी और गैस की दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा कुछ लोगों को उल्टी जैसा महसूस भी हो सकता है।
4- न खाएं कच्ची लीची
कच्ची लीची में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं, इसलिए हमेशा पकी हुई लीची का ही सेवन करें।
5- हो सकती है ये समस्याएं
लीची गर्मी होती है, इसलिए अगर आज ज्यादा मात्रा में लीची खाते हैं तो नाक से खून या फिर गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप भी ज्यादा मात्रा में लीची खाते हैं तो आपको दस्त-त्वचा में जलन और सूजन की शिकायत हो सकती है।
लीची को कभी भी खाली पेट न खाएं। इससे चक्कर, उल्टी और शरीर में कमजोरी की समस्या हो सकती है।
लीची स्वादिष्ट और फायदेमंद फल जरूर है, लेकिन इसके साथ कुछ खाद्य पदार्थों का सेवन सोच-समझकर करना चाहिए ताकि सेहत को कोई नुकसान न पहुंचे।
