Begin typing your search above and press return to search.

Health Tips: अचानक खड़े होने पर आता है चक्कर, आंखों के सामने छा जाता है अंधेरा, जानिए क्या है इसके कारण

Khade Hone Par Aankh Me Andhera: ज्यादातर लोगों को यह शिकायत होती है कि अचानक से खड़े होने पर या तो उन्हें चक्कर (khade hone par chakkar) आने लगते हैं या फिर अचानक से खड़े होने पर उनके आंखों के सामने कुछ पल के लिए अंधेरा (Khade Hone Par Aankh Me Andhera) सा छा जाता है। लेकिन आप ने कभी जानने की कोशिश की है कि ये हमारे साथ आखिर क्यों होता है? तो चलिए जानते हैं कि अचानक खड़े होने पर चक्कर (Khade Hone Par Chakkar Aane Ka Karan)और अचानक खड़े होने पर आंखों के सामने अंधेरा (Khade Hone Par Aankh Me Andhera) क्यों छा जाता है।

अचानक खड़े होने पर आता है चक्कर, आंखों के सामने छा जाता है अंधेरा, जानिए क्या है इसके कारण
X
By Chitrsen Sahu

Khade Hone Par Aankh Me Andhera: ज्यादातर लोगों को यह शिकायत होती है कि अचानक से खड़े होने पर या तो उन्हें चक्कर (khade hone par chakkar) आने लगते हैं या फिर अचानक से खड़े होने पर उनके आंखों के सामने कुछ पल के लिए अंधेरा (Khade Hone Par Aankh Me Andhera) सा छा जाता है। लेकिन आप ने कभी जानने की कोशिश की है कि ये हमारे साथ आखिर क्यों होता है? तो चलिए जानते हैं कि अचानक खड़े होने पर चक्कर (Khade Hone Par Chakkar Aane Ka Karan)और अचानक खड़े होने पर आंखों के सामने अंधेरा (Khade Hone Par Aankh Me Andhera) क्यों छा जाता है। साथ ही जानेंगे की इसे दूर कैसे किया जा सकता है।

बल्ड प्रेशर मुख्य कारण

डॉक्टर की माने तो बैठे या लेटकर अचानक से आने वाले चक्कर (Chakkar Aane Ka Karan) को ऑर्थोस्टेटिक हाउपोटेंशन (Orthostatic hypotension) कहा जाता है, जिसके कई कारण हो सकते हैं। ऑर्थोस्टेटिक हाउपोटेंशन (Orthostatic hypotension) तब होता है जब हमारी शरीर के पोजिशन में बदलाव के कारण रक्तचाप (बल्ड प्रेशर) में अचानक से गिरावट आती है। इसके पिछे का मुख्य कारण शरीर में पानी की कमी है। पानी की कमी (डिहाइड्रेशन) की वजह से शरीर आयतन कम करती है। जिसके कारण रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) में तेजी से गिरावट होती है और हमें चक्कर आने लगते हैं।

दवाओं के साइड इफेक्ट के कारण

डॉक्टर के मुताबिक, कुछ दवाओं के साइड इफेक्ट के कारण भी चक्कर आने और आंखों के सामने अंधेरा (Chakkar Aor Aankh Me Andhera) छाने की समस्या हो सकती है। उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) में काम आने वाली दवाएं जैसे डाटीयूटिक्स और एंटीहाइपरटेंसिव की वजह से भी रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) रेगुलेट नहीं हो पाता और अचानक खड़े होने के कारण चक्कर और आंखों के सामने अंधेरा छाने (Chakkar Aor Aankh Me Andhera) जैसी समस्या हो सकती है।

दिल से जुड़ी समस्या के कारण

डॉक्टर बताते हैं कि अगर किसी को दिल से जुड़ी समस्या है तो अचानक चक्कर आने की शिकायक हो लकती है। जानकारी के मुताबिक, दिल से संबंधित वाल्व और ब्रेडीकार्डिया कई बार ठीक से खून को पंप नहीं कर पाते, इसी वजह से दिमाग तक ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और फिर अचानक खड़े होने पर चक्कर और आंखों के सामने अंधेरा छाने (Chakkar Aor Aankh Me Andhera) जैसी समस्या होती है।

एनीमिया के कारण

खून की कमी को मेडिकल की भाषा में एनीमिया कहा जाता है। एनीमिया के कारण दिमाग तक ऑक्सीजन ठीक से पहुंच नहीं पाता, यह भी चक्कर और आंखों के सामने अंधेरा छाने (Chakkar Aor Aankh Me Andhera) की एक वजह है।

लंबे समय तक बिस्तर पर से

बुढ़ापा, बीमारी या किसी अन्य कारणों से जब आप लंबे समय तक बिस्तर पर बैठे या लेटे होते हैं तो रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) पर नियंत्रण नहीं होता। इसके कारण भी अचानक खड़े होने के कारण चक्कर और आंखों के सामने अंधेरा छाने (Chakkar Aor Aankh Me Andhera) जैसी समस्या हो सकती है।


Next Story