Fitkari Aur Uski Bhasma Ke Fayde: फिटकरी और उसकी भस्म है अनेक बीमारियों का एक इलाज, जानिए कमाल के फायदे और इस्तेमाल का तरीका...
Fitkari Aur Uski Bhasma Ke Fayde: फिटकरी और उसकी भस्म है अनेक बीमारियों का एक इलाज, जानिए कमाल के फायदे और इस्तेमाल का तरीका...

Fitkari Aur Uski Bhasma Ke Fayde: फिटकरी का इस्तेमाल भारत में सदियों से होता आ रहा है। पुराने जमाने में मामूली कटने-छिलने से लेकर अनेक गंभीर बीमारियों तक का इलाज फिटकरी की मदद से किया जाता रहा है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। महज पांच-दस रुपए में मिलने वाली फिटकरी आपके लिए बेहद फायदेमंद है। आप फिटकरी को डायरेक्ट स्किन पर लगा सकते हैं या इसके चूर्ण को गुनगुने पानी में घोलकर लगा सकते हैं। यही नहीं आयुर्वेद फिटकरी की भस्म के सेवन के अनेक फायदे बताता है। महज दो चुटकी फिटकरी की भस्म के सेवन से अनेक जटिल बीमारियों में लाभ होता है। फिटकरी की भस्म आपको आयुर्वेदिक डाॅक्टर के पास आराम से मिल जाएगी। इस लेख में फिटकरी और उसकी भस्म के फायदे जानिए जो आपकी अनेक समस्याएं दूर करेंगे।
सुजाक के रोगियों के लिये वरदान
फिटकरी और उसकी भस्म सुजाक के रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद है। सुजाक एक यौन रोग है जो एक पार्टनर से दूसरे को भी हो सकता है। इस बीमारी में प्राइवेट पार्ट में सूजन और जलन जैसे समस्याएं होती हैं। आयुर्वेदाचार्य डाॅ अमित कुमार के अनुसार सुजाक की परेशानी में आप फिटकरी को पीस लें और इसके दो से तीन चुटकी पाउडर को एक कप पानी में घोल लें और इस से प्राइवेट पार्ट को अच्छी तरह साफ करें। इसके साथ ही फिटकरी की भस्म को दो चुटकी मात्रा आंवला पाउडर या बेल के जूस के साथ सेवन करें तो सुजाक की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
स्किन डिसीज़ में फायदेमंद
गर्मी आने के साथ त्वचा रोगों की समस्या बहुत बढ़ गई है। इस मौसम में खुजली, दाद, खाज, स्किन इन्फेक्शन के मामले बढ़ जाते हैं। अगर आप भी इसी तरह की समस्या से पीड़ित है तो फिटकरी पाउडर को पानी में घोल लीजिए और इस पानी से उस एरिया को साफ कर लीजिए। उसके बाद नारियल तेल की मालिश कर लीजिए। इससे आपको दाद, खाज, खुजली जैसी तमाम समस्याओं से राहत मिलेगी। साथ ही आप दो चुटकी फिटकरी की भस्म को एक चम्मच गुलकंद के साथ सुबह-शाम खाएं।इससे आपको विशेष लाभ होगा।
ल्यूकोरिया में फायदेमंद
वे महिलाएं जिन्हें सफेद पानी आने की समस्या है यानी जिन्हें ल्यूकोरिया है वे भी फिटकरी के इस्तेमाल से राहत पा सकती हैं। इसके लिए एक कप गुनगुने पानी में एक चौथाई चम्मच फिटकरी का पाउडर घोल लें और रुई की सहायता से वेजाइनल एरिया की सफाई करें। इससे आपको बहुत राहत मिलेगी। इसी के साथ आप फिटकरी की भस्म का सेवन करें। दो चुटकी फिटकरी की भस्म का सेवन गुलकंद के साथ दिन में दो बार करें। इससे सफेद पानी आने की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
खांसी से राहत
गले में जकड़न, खांसी, फेंफड़ों में इन्फेक्शन जैसी समस्याएं हों तो दो चुटकी फिटकरी की भस्म एक चम्मच शहद में मिलाएं और दिन में इस तरह से इसका दो से तीन बार सेवन करें। इससे आपको राहत मिलेगी।
पसलियों में दर्द
अगर पसलियों में दर्द हो तो पानी में फिटकरी का पाउडर और सेंधा नमक डालें और इसे गर्म करें। इस पानी से पसलियों की सिंकाई करने से दर्द दूर होता है। साथ ही दो चुटकी फिटकरी की भस्म एक चम्मच शहद में मिलाएं और दिन में दो बार सेवन करें। इससे पसलियों के दर्द और सूजन से राहत मिलेगी।
टीबी की बीमारी में असरकारक
अगर आपको टीबी है और आप उसकी दवाओं का कोर्स ले रहे हैं तो आप उन दवाइयां के साथ फिटकरी की भस्म का भी सेवन कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच च्यवनप्राश में फिटकरी की भस्म के दो चुटकी लें। इससे न केवल आपको टीबी से राहत मिलेगी बल्कि दोबारा टीबी होने के चांस भी खत्म हो जाएंगे।
निमोनिया से राहत
निमोनिया की स्थिति में फिटकरी की भस्म की दो चुटकी मात्रा का सेवन एक चम्मच शहद के साथ दिन में दो से तीन बार करने पर निमोनिया से राहत मिलती है।
मूत्र रोग में फायदेमंद
अगर आपको बार-बार पेशाब आने की समस्या है या पेशाब में जलन है, दर्द है या फिर पेशाब खुलकर नहीं आ रही है तो इन सभी समस्याओं में फिटकरी बेहद फायदेमंद है ।ऐसे में आप दो से चार चुटकी फिटकरी की भस्म का गुलकंद के साथ सेवन करें। आपको बहुत अच्छा रिज़ल्ट मिलेगा।
फूड प्वाॅइज़निंग में फायदेमंद
अगर आपको फूड प्वाइजनिंग हो जाए तो दो चुटकी फिटकरी के भस्म को एक चम्मच प्याज के रस में मिलाकर दिन में दो बार लें। जिससे फूड प्वाइजनिंग से बहुत जल्दी राहत मिलेगी। इससे आपको पेचिश और दस्त से भी राहत मिलेगी।
जहरीला कीड़ा काटने में फायदेमंद
अगर आपको कोई ऐसा कीड़ा काट ले जिससे खूब सूजन आ जाए या दर्द हो रहा है तो ऐसा जहरीला कीड़ा काटने पर पानी में फिटकरी पाउडर घोल लें और उसे कीड़े के काटने के स्थान पर हल्के हाथों से कुछ देर रब करिए। इससे आपको कीड़े के जहर से राहत मिलेगी।