Baccho ko hui sardi ka ilaj: क्या आपके बच्चे की भी बहती है सर्दी में नाक, इन 4 घरेलू नुस्खे से मिलेगा सर्दी ज़ुकाम से छुटकारा
Baccho ko hui sardi ka ilaj: जब भी सर्दी का मौसम चालू होता है तो सबसे ज्यादा मुश्किलें बच्चों के तबीयत को लेकर ही आती है। मौसम में बदलाव और ठंडी हवाओं के वजह से इसका असर सबसे पहले छोटे बच्चों पर ही पड़ता है। जानिए सर्दी से बचने के लिए घरेलू उपाय.

Baccho ko hui sardi ka ilaj: जब भी सर्दी का मौसम चालू होता है तो सबसे ज्यादा मुश्किलें बच्चों के तबीयत को लेकर ही आती है। मौसम में बदलाव और ठंडी हवाओं के वजह से इसका असर सबसे पहले छोटे बच्चों पर ही पड़ता है। इस समय बच्चो की रोग प्रतिरोधक क्षमता (immune system) पूरी तरह से विकसित नहीं होती है जिसके वजह से उन्हें आसानी से सर्दी और जुकाम लगने की संभावना रहती है। सर्दी के चपेट में आने के बाद बच्चों के नाक से पानी बहना, छींक आना और कभी-कभी नाक भी बंद हो जाती है। इस चीज से परेशान होकर माता-पिता बच्चों को कई प्रकार की दवाइयां खिलाने लग जाते हैं परंतु इस लेख में आज हम कुछ ऐसी देसी नुस्खे बताने वाले हैं जो बच्चों की सर्दी ज़ुकाम की समस्या को दूर कर देगी।
सरसों तेल का जादू
अगर आपके घर में किसी बच्चे की नाक लगातार बह रही है और उसे सांस लेने में या नींद आने में दिक्कत हो रही है तो सरसों तेल का यह नुस्खा काफी कारगर रहने वाला है। आपको बस सरसों का तेल या तिल का तेल चाहिए। इन दोनों में से कोई भी एक तेल लें और उसे हल्का गुनगुना गर्म कर लें। अब इस गुनगुने तेल को अपनी हथेली पर लें और बच्चे की गर्दन के पिछले हिस्से पर धीरे-धीरे मालिश करें। आप देखेंगे कि थोड़ी ही देर में बच्चे की बंद नाक खुलने लगेगी और उसे सांस लेने में आसानी हो रही है।
हींग और अजवाइन का इस्तेमाल
जब पुराने जमाने में एलोपैथिक डॉक्टर और दवाइयां नहीं हुआ करती थी तो उस समय दादी नानी के नुस्खे ही काम आया करते थे। इस नुस्खे को तैयार करने के लिए सरसो का तेल ले और इसमें आधा चम्मच हींग, आधा चम्मच अजवाइन और चार से पांच लहसुन की कलियां डालकर हल्का गर्म कर लें। फिर इसे बच्चों के छाती और पैर के तलवों पर मालिश करना शुरू करें। यह तेल बच्चों की नाक में जमे बलगम को भी निकालने का काम करता है।
गाय के शुद्ध घी का उपयोग
गाय के घी का इस्तेमाल कई रूपों में सदियों से चला आ रहा है । इसके गुण और उपयोगिता को देखते हुए इसे अमृत का नाम दिया गया है। बच्चों के नाक से लगातार पानी बहने की समस्या के लिए यह अत्यंत फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल के लिए रात के समय शुद्ध देसी घी का एक-एक बूंद दोनों नाक में डाले। बहुत थोड़ी देर तक बच्चों को उसी पोजीशन में लेटे रहने दे ताकि घी नाक के पूरे अंदर तक चला जाए। यह कार्य दो से तीन दिन करने के बाद आप देखेंगे कि बच्चों में नाक बहने की समस्या पूरी तरह खत्म हो गई है।
अदरक और शहद का मिश्रण
अदरक में पाए जाने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण सर्दी ज़ुकाम से लड़ने के लिए काफी असरदार है। बच्चों को अदरक का सेवन कराने के लिए शहर का इस्तेमाल करें। इसके लिए अदरक के छोटे टुकड़े करके उसे पीस ले फिर उसका रस निकालकर शहद में मिला दे। इस बने हुए मिश्रण को बच्चों को चटाएं, इससे बंद नाक और सर्दी से तुरंत राहत मिलेगी।
डिस्क्लेमरः यह लेख केवल सामान्य जानकारी देने के लिए लिखी गई है। किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर चिकित्सकीय परामर्श अवश्य लें। NPG.News इस लेख के लिए किसी भी जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है।
