congress ticket: सीजी में अटक गई कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची: जानिए... प्रदेश प्रभारी सैलजा ने प्रत्याशी चयन को लेकर क्या कहा
congress ticket: कांग्रेस सितंबर के पहले सप्ताह में सूची जारी करने वाली थी, लेकिन अब यह मामला अटक गया है। इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं
congress ticket रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची अटक गई है। प्रत्याशी चयन को लेकर शुक्रवार की रात को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई, लेकिन नाम फाइनल नहीं हो पाया। यहां तक की जिन सीटों पर सिंगल दावेदार हैं उनकी सूची भी रोक दी गई है। इसकी प्रमुख वजह ब्लॉक और जिला स्तर पर आई सूची में गड़बड़ी बताई जा रही है। अब पार्टी प्रदेशस्तर पर नए सिरे से एक-एक सीट की समीक्षा की जाएगी। इसमें वक्त लग सकता है।
टिकट वितरण को लेकर पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि पार्टी की पहली सूची आने में अभी दो सप्ताह तक का वक्त लग सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी चयन को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है। हर एक सीट पर फीडबैक के आधार चर्चा हो रही है। इसमें वक्त लग सकता है।
इस बीच पार्टी सूत्रों ने बताया कि ब्लॉक स्तर से आई दावेदारों की सूची में कई ब्लॉक अध्यक्षों ने सूची में अपना नाम सबसे ऊपर रख दिया है। इसी तरह कुछ जिलाध्यक्षों ने अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए अपने साथ कमजोर दावेदारों का नाम पैनल में शामिल कर लिया है। इसी वजह से अब नाम फाइनल करने में वक्त लग रहा है। बता दें कि पार्टी सितंबर के पहले सप्ताह में पहली सूची जारी करने वाली थी। इसके लिए पहले 5-6 सितंबर को पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होनी थी, लेकिन 8 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरा को देखते हुए बैठक टाल दी गई। खड़गे के रायपुर से लौटने के बाद कल शाम को बैठक हुई है।
यह भी पढ़ें- इन 5 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी तय, 85 सीटों पर दावेदारों के बीच कड़ी टक्कर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election 2023) के लिए कांग्रेस में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया चल रही है। कांग्रेस से विधानसभा टिकट (Congress Ticket) के दावेदारों से पार्टी ने आवेदन मांगें थे। आवेदन की यह प्रक्रिया 17 से 22 अगस्त तक चली। अब जिला स्तर पर नामों पर विचार चल रहा है। इस बीच राज्य की 90 में से पांच सीटों पर प्रत्याशी फाइनल हो गए हैं। पार्टी की तरफ से सितंबर के पहले सप्ताह में जारी होने वाली प्रत्याशियों की पहली सूची में इन पांचों सीट के प्रत्याशियों का नाम सबसे ऊपर रहने की संभावना है। बाकी 85 सीटों पर लगभग 1900 दावेदर हैं। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लीक करें
यह भी पढ़ें- मंत्रियों की नहीं कटेगी टिकट, 35 सीट ऐसे, जहां कांग्रेस नहीं बदलेगी प्रत्याशी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने राज्य की कुछ सीटों पर नाम फाइनल कर लिया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार जिन सीटों पर प्रत्याशी फाइनल कर लिए गए हैं उनमें वो पांच सीट भी शामिल है, जहां से एक-एक दावेदारों के आवेदन आए थे। इनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पाटन विधानसभा सीट के अलावा भरतपुर-सोनहत, खरसिया, कोंटा और सीतापुर सीट शामिल है। भरतपुर-सोहनत से मौजूदा विधायक गुलाब कमरो के अलावा किसी ने आवेदन नहीं किया है। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लीक करें