Begin typing your search above and press return to search.

10 ट्रेनें बंद करने से CM नाराज, किया ट्वीट-हद है...स्टेशन बेचने के बाद अब पैसेंजर ट्रेनें बंद कर दिया, NPG ने किया था खबर ब्रेक

10 ट्रेनें बंद करने से CM नाराज, किया ट्वीट-हद है...स्टेशन बेचने के बाद अब पैसेंजर ट्रेनें बंद कर दिया, NPG ने किया था खबर ब्रेक
X
By NPG News

रायपुर, 05 अप्रैल 2022। रेलवे के सबसे कमाऊ पूत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन द्वारा 10 पैसेंजर ट्रेनें एक महीने के लिए बंद करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जताई है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर तल्ख शब्दों में लिखा है... हद है. रेलवे स्टेशन बेचने के बाद अब मुनाफा कमाने के लिए जनता की तकलीफ को नजरअंदाज करते हुए 10 पैसेंजर ट्रेनों को एक महीने के लिए रद्द कर दिया है। इस जनविरोधी निर्णय का रेल मंत्री संज्ञान लें और ट्रेनें बहाल करें।

टारगेट के चक्कर में रेलवे ने 10 पैसेंजर ट्रेनों को चढ़ा दी बलि, दो दर्जन और ट्रेनों को बंद करने की तैयारी, छत्तीसगढ़ से 23 हजार करोड़ कमाने वाली रेलवे की अजब मनमानी, नेताओं का मुंह बंद

बता दें कि NPG.NEWS ने यह मुद्दा उठाया था। शादी और नवरात्रि के समय रेलवे ने 10 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया।

यही नहीं, दो दर्जन और ट्रेनों को बंद करने की तैयारी है। इस खबर की व्यापक प्रतिक्रिया हुई। यह सब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अपनी कमाई के लिए किया है। इसका आम लोगों पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है। गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार रेलवे से ही आना जाना करता है। एक ट्रेन बंद होने पर ही लोगों की तकलीफ बढ़ जाती है और रेलवे ने एक साथ 10 पैसेंजर ट्रेनें एक-दो नहीं बल्कि पूरे एक महीने के लिए बंद करने का निर्णय लिया है।

Next Story