Begin typing your search above and press return to search.

CM Bhupesh in Delhi: दिल्‍ली में प्रियंका गांधी से मिले सीएम भूपेश, आज शाम को लौटेगें रायपुर

CM Bhupesh in Delhi

CM Bhupesh in Delhi: दिल्‍ली में प्रियंका गांधी से मिले सीएम भूपेश, आज शाम को लौटेगें रायपुर
X
By Sanjeet Kumar

CM Bhupesh रायपुर। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्‍ली में है। जहां उन्‍होंने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी से आज मुलाकात की है। सीएम भूपेश ने ट्वीट करके बताया कि प्रियंका गांधी से देश, प्रदेश की राजनीति, आगे की रणनीति सहित कई मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। सीएम कल दोपहर में दिल्‍ली गए थे, जहां उन्‍होंने एआईसीसी मुख्‍यालय में कल ही ईडी के छापों को लेकर प्रेसवार्ता को संबोधित किया था। सीएम आज शाम करीब पौने सात बजे रायपुर लौटेंगे।


दिल्ली में बोले सीएम भूपेश खतरे में है लोकतंत्र कोर्ट करे हस्तक्षेप

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में पढ़ रहे ईडी के छापों को लेकर कोर्ट से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छापों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि प्रजातंत्र खतरे में है, ऐसे में कोर्ट की बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है उसे हस्तक्षेप करना चाहिए और इस पर रोक लगनी चाहिए।

दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आज पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ईडी कथित शराब घोटाला कथित कोयला घोटाला और अब सट्टा महादेव ऐप को लेकर लगातार छापे मार रही है। उन्होंने बताया कि ईडी का आरोप है कि नकली होलोग्राम के जरिए शराब में गड़बड़ी की गई है। बघेल ने कहा कि हमने राज्य की शराब नीति में कोई बदलाव नहीं किया है भाजपा की जो नीति थी उसी पर हम कम कर रहे हैं इसके बावजूद राजस्व 3900 करोड़ से बढ़कर 5600 करोड़ पहुंच गया है। यदि कोई गड़बड़ी हुई है तो अब तक किसी भी शराब निर्माता से पूछताछ क्यों नहीं की गई है। इसी तरह कोयला मामले में भी ईडी उन लोगों से पूछताछ नहीं कर रही है जो इसमें लाभार्थी हैं यानी जिनको इससे लाभ होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ के 85% खदान सीईसीएल द्वारा संचालित किए जाते हैं लेकिन ईडी ने अब तक सीईसीएल के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी से पूछताछ नहीं की है। इस खबर को आगे बढ़ने के लिए यहां क्‍लीक करें-

CM भूपेश के एडवाइजर, दो OSD समेत करीबी व्यापारी के ठिकानों पर ईडी का छापा, सीएम का आज जन्मदिन

रायपुर। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ में फिर दबिश दी है। रायपुर और भिलाई में ईडी के छापे की सूची आ रही है। मुख्यमंत्री का आज जन्मदिन है। इस मौके पर कुम्हारी में आज बड़ा आयोजन किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इस बार ईडी ने सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी और स्टाफ को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि ईडी सीएम के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के निवास पर जांच कर रही है। ईडी ने सीएम के ओएसडी मनीष बंछोर, आशीष वर्मा और उनके एक करीबी कारोबारी विजय भाटिया के यहां छापे की कार्यवाही कर रही है। इस खबर को आगे बढ़ने के लिए यहां

सीएम भूपेश का बड़ा बयान, कहा- छत्‍तीसगढ़ में ED और IT के लागातार पड़ रहे छापों का एकमात्र कारण यह है कि...हम...

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग (IT) के लगातार छापे पड़ रहे हैं। एक दिन पहले (21 जुलाई) ही ईडी ने राज्‍य के आईएएस दंपत्‍ती और कांग्रेस के एक नेता सहित कुछ अन्‍य लोगों के ठिकानों पर दबिश दी है। इसको लेकर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम भूपेश ने इन छापों के कारणों का खुलासा किया है।

मुख्‍यमंत्री बघेल ने कहा कि उनके (भाजपा) मित्रों की छत्तीसगढ़ की खदानों पर निगाह है। जिसमें छत्तीसगढ़ की सरकार उनके बीच में आ रही है। इसीलिए छत्तीसगढ़ में लगातार ED समेत केंद्रीय एजेंसियों के छापे पड़ रहे हैं। कुछ भी हो जाए, छत्तीसगढ़ के हित से कोई समझौता नहीं होने देंगे। पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्‍यमंत्री ने मध्‍य प्रदेश और महारारष्‍ट्र का उदाहर देते हुए कहा कि यहां विधानसभा में हमार संख्‍या बल ज्‍यादा है। हमारे 71 विधायक है, तोड़ नहीं प रहे हैं, इसलिए छापे डाल रहे हैं। इस खबर को आगे बढ़ने के लिए यहां

आरक्षण पर सीएम भूपेश का पूर्व सीएम रमन पर बड़ा हमला...बोले, रमन सिंह की गल्तियों का खामियाजा छत्तीसगढ़ के युवाओं को भुगतना पड़ा

रायपुर। आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के स्टे के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ0 रमन सिंह पर आज बड़ा हमला बोला। उन्होंने दो टूक कहा कि रमन सिंह की गल्तियां का खामियाजा प्रदेश के युवाओं को भोगना पड़ा। उन्होंने आरक्षण तो लागू कर दिया था मगर रोस्टर का कोई अता-पता नहीं था। सीएम ने कहा कि रमन सरकार ने आरक्षण को लेकर तत्कालीन चीफ सेक्रेटरी और विधायक ननकी राम की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी, उसे 10 साल तक कोर्ट में पेश नहीं किया गया। हमने सुप्रीम कोर्ट जाकर सहीं तथ्यों को रखा। न्यायालय ने उसे स्वीकार करते हुए हाई कोर्ट का आदेश निरस्त करते हुए स्टे दिया है। अब फिर रमन सिंह क्यों पीट थपथपा रहे हैं। इस खबर को आगे बढ़ने के लिए यहां

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story