Begin typing your search above and press return to search.

chhattisgarh vidhanasabha chunav: फिर आगे निकली बीजेपी: कांग्रेस अभी टिकट में उलझी, इधर बीजेपी ने 90 सीटों पर कर दिया यह बड़ा काम

chhattisgarh vidhanasabha chunav: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा काफी तेजी में है। बीजेपी की इस तेजी के पीछे की सबसे बड़ी वजह अमित शाह को माना जा रहा है। प्रदेश के चुनाव की कमान सीधे शाह ने अपने हाथ में ले रखी है।

chhattisgarh vidhanasabha chunav: फिर आगे निकली बीजेपी: कांग्रेस अभी टिकट में उलझी, इधर बीजेपी ने 90 सीटों पर कर दिया यह बड़ा काम
X

राजिम में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष अरुण साव

By Sanjeet Kumar

chhattisgarh vidhanasabha chunav: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में सत्‍तारुढ़ कांग्रेस पार्टी अभी प्रत्‍याशी चयन की प्रक्रिया में लगी हुई है। इधर, एक के बाद एक विपक्षी पार्टियां प्रत्‍याशी घोषित करती जा रही हैं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 9 और आम आदमी पार्टी (आप) ने 10 सीटों के लिए अपने प्रत्‍याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा ने तो अपने 21 प्रत्‍याशी घोषित कर दिए हैं। भाजपा की तरफ से सरकार के खिलाफ आरोप पत्र भी जारी कर दिया गया है, जिसे लेकर पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के बीच पहुंचने लगे हैं। अब भाजपा ने एक और काम में कांग्रेस से बाजी मार ली है। भाजपा एक के बाद एक सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपना चुनाव कार्यालय खोलती जा रही है।

राजिम में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष अरुण साव

एक दिन पहले यानी 9 सितंबर को प्रदेश अध्‍यक्ष अरुण साव में ने राजिम विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। पार्टी ने इस सीट से प्रत्‍याशी का ऐलान पहले कर दिया है। बीजेपी ने राजिम से रोहित साहू को मैदान में उतारा है। पार्टी के आला नेताओं के अनुसार राजिम में तो प्रत्‍याशी घोषित हो चुका है, लेकिन अगले कुछ दिनों में उन विधानसभा क्षेत्रों में भी पार्टी का चुनाव कार्यालय सक्रिय हो जाएगा, जहां अभी तक प्रत्‍याशी घोषित नहीं किया गया है। पार्टी नेताओं के अनुसार राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व ने सितंबर के अंत तक राज्‍य की सभी 90 विधानसभा सीटों में चुनाव कार्यालय खोलने का निर्देश दिया है। बीजेपी न केवल चुनाव कार्यालय खोलेगी बल्कि उसे सक्रिय भी रखा जाएगा। प्रत्‍याशी घोषित होने के बाद और कार्यालय खुलते रहेंगे, लेकिन पहले एक कार्यालय हर हाल में खोला जाना है। पार्टी के नेताओं के अनुसार चुनाव कार्यालय खुलने से प्रत्‍याशी घोषित होने से पहले कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ेगी। इससे बीजेपी के पक्ष में माहौल बनेगा।

यह भी पढ़ें- ये हैं भाजपा के 21 प्रत्‍याशी: इनमें एक कांग्रेस विधायक का साढ़ू भी, फोटो के साथ जानिए क्‍या है उनका बैकग्राउंड

रायपुर। भाजपा के 21 प्रत्‍याशियों में चार पहले विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। बाकी ज्‍यादातर प्रत्‍याशी नगरीय निकाय या पंचायत स्‍तर तक ही चुनाव लड़े हैं। इनमें बस्‍तर प्रत्‍याशी मनीराम कश्‍यप इसी सीट से कांग्रेस के मौजूदा विधायक लखेश्‍वर बघेल के रिश्‍तेदार हैं। नाम की घोषणा होने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मनीराम ने खुद यह बात बताई। उन्‍होंने बताया कि लखेश्वर बघेल मेरे बड़े भैया हैं। उनके छोटे भाई मेरे साढ़ू भाई हैं, लेकिन रिश्तेदारी अपनी जगह है। राजनीति और चुनाव लड़ना यह अपनी जगह है। इस खबर को विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्‍लीक करें

यह भी पढ़ें- राजिम से भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू का जीवन परिचय

रोहित साहू ने भाजपा में प्रवेश 17 नवंबर 2021 को किया वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य जिला गरियाबंद क्षेत्र क्रमांक 2 से हैं। वह उपाध्यक्ष जिला साहू सांगवी वर्ष 2022 में रह चुके हैं। वे प्रमुख सलाहकार साहू समाज राजिम भक्तिन मंदिर समिति रहें हैं। रोहित साहू राजिम विधानसभा से वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं। उन्हें इस दौरान 23776 वोट मिले थे। वह गरियाबंद जिले के हमाल मजदूर संघ के 2003 से 06 तक जिला उपाध्यक्ष रहे थे। अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ साहू समाज राजिम परिक्षेत्र 2006 से 2009 तक रहे। 2010 से 2015 तक ग्राम पंचायत सेम्हरतरा पिपरछेड़ी रहें। फिर 2015 से 2020 तक दुबारा सरपंच रहे। रोहित साहू साहू समाज के प्रचार सचिव, संयोजक, संयुक्त सचिव, प्रचार मंत्री भी रहे। विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्‍लीक करें

यह भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़ में सियासत की पिच पर नौकरशाह, जानिये... क्‍या रहा चुनावी राजनीति में सफलता का ग्राफ

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की सेवानिवृत्‍त आईएएस जिनेविवा किंडो ने आज से अपनी राजनीति पारी की शुरुआत कर दी है। प्रमोटी आईएएस किंडो ने रायपुर में मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस प्रवेश किया। चर्चा है किंडो सरगुजा संभाग से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी है। छत्‍तीसगढ़ की राजनीति में यह कोई पहला मौका नहीं है जब कोई पूर्व नौकरशाह राजनीति में प्रवेश किया है। इससे पहले करीब दर्जनभर अफसर सियासी पिज पर अपना भाग्‍य आजमा चुके हैं या आजमा रहे हैं। हालांकि चुनावी राजनीति में इनकी सफलता का ग्राफ बेहद कमजोर है। पीआर खुंटे और शिशुपाल सोरी जैसे चंद नाम हैं जो चुनाव जीते हैं। इस खबर को विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्‍लीक करें

यह भी पढ़ें- प्रत्‍याशियों की सूची: भाजपा और कांग्रेस दोनों की सूची हुई वायरल, देखिए किस सीट पर कौन उम्मीदवार

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 21 नामों की पहली सूची जारी कर दी है। अमित शाह आज रायपुर पहुंच रहे हैं। रात में वे पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके कुछ और नाम फाइनल होने की उम्‍मीद है। उधर, सत्‍तारुढ़ कांग्रेस पार्टी में प्रत्‍याशी चयन की प्रक्रिया अभी चल रही है। दावेदारों की सूची ब्‍लॉक से जिला तक पहुंच चुकी है। इस बीच एक सूची सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। इसमें दोनों ही पार्टियों के राज्‍य की सभी 90 सीटों के संभावित प्रत्‍याशियों के नाम हैं। वायरल सूची देखने के लिए यहां क्‍लीक करें



Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story