Chhattisgarh Top News Today: CG IPS से ठगी, आईएफएस बने पीसीसीएफ, शिक्षकों की बढ़ी मुसीबत, खदान धंसने से चार की मौत, मालगाड़ियों की टक्कर में पायलट की मौत, ट्रेनें रद्द
Chhattisgarh Top News Today
रायपुर. छत्तीसगढ़ के एक सीनियर आईपीएस के साथ ठगी का मामला सामने आया है. गृह विभाग के सचिव एडी गौतम से ओडिशा के फर्नीचर सप्लायरों ने 65 हजार रुपए ले लिए और सालभर के बावजूद सप्लाई नहीं की. उनके गनमैन ने थाने में रिपोर्ट लिखाई है. पुलिस ने मेला आयोजक और फर्नीचर कारोबारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.
राज्य के 1992 बैच के आईपीएस एडी गौतम 3 अप्रैल 2022 को राजधानी में रावणभाठा मैदान में आयोजित मेले में गए थे. मेला आयोजक सुजीत गुप्ता से उन्होंने जानकारी ली तो उसने द फर्नीचर किंग स्टॉल में खरीदी करने की अनुशंसा की. आईपीएस गौतम ने द फर्नीचर किंग स्टॉल के संचालक प्रवीण जान के साथ बातचीत की. उसने शिप मॉडल डिस्प्ले कलर सोफा और मार्बल डाइनिंग टेबल और 6 कुर्सियों का सेट पसंद किया. सोफे की कीमत 95 हजार थी. इसमें डिस्काउंट के बाद 75 हजार में सौदा तय हुआ. इसी तरह डायनिंग टेबल की कीमत जान ने एक लाख आठ हजार बताई.
इसमें भी डिस्काउंट के बाद 75 हजार में सौदा तय हो गया. आईपीएस अधिकारी ने मोबाइल से 50 हजार रुपए ट्रांसफर किए. इसके बाद दूसरे दिन उनके गनमैन गिरधर कुलदीप ने 15 हजार रुपए कैश दिया. सौदे के मुताबिक 3-5 सप्ताह में डिलीवरी देना तय हुआ था. इस आधार पर आईपीएस अधिकारी ने पैसे जमा कराए थे. बाद में मेला आयोजक और फर्नीचर वाले स्टॉल के संचालक ने डिलीवरी नहीं दी. पैसे भी नहीं लौटाए. इसके बाद आईपीएस के गनमैन ने टिकरापारा थाने में रिपोर्ट लिखाई है. मेला आयोजक सुजीत गुप्ता ओडिशा के भुवनेश्वर का रहने वाला है, वहीं, द फर्नीचर किंग स्टॉल का संचालक प्रवीण जान बेंगलुरु का रहने वाला है. आगे पढ़ें, खदान में मिट्टी धंसने से चार की मौत, मालगाड़ियों में टक्कर से लोका पायलट की मौत, पीसीसीएफ के प्रमोशन जैसी महत्वपूर्ण खबरें टॉप न्यूज में...