Chhattisgarh Top News Today: शिक्षक भर्ती पर सरकार का बड़ा फैसला, अब विषयवार नहीं होगी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें कौन-कौन से बदलाव किए गए...
Chhattisgarh Top News Today
रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में शिक्षकों की भर्ती के संबंध में महत्वपूर्ण बदलाव किया है. इसके अंतर्गत अब शिक्षकों की विषयवार भर्ती नहीं होगी. इसे छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षिक एवं प्रशासनिक संवर्ग) भर्ती तथा पदोन्नति नियम 2019 से हटा दिया गया है. डीपीआई के अधिकारियों के मुताबिक विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति में कॉमर्स और आर्ट्स के अभ्यर्थी कम संख्या में हिस्सा ले पाते थे, इसलिए इसमें बदलाव किया गया है. इसी तरह एक और महत्वपूर्ण बदलाव में सहायक शिक्षक और शिक्षक दोनों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक निर्धारित कर दिया गया है. बता दें कि राज्य सरकार ने सहायक शिक्षक और शिक्षकों के 12489 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. व्यावसायिक परीक्षा मंडल इसके लिए परीक्षा का आयोजन करेगा. 6 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. टॉप न्यूज में आगे पढ़ें 352 सब इंजीनियरों के नियुक्ति आदेश जारी, वन सेवा परीक्षा के लिए इंटरव्यू का शेड्यूल जारी किया गया, मंत्रियों में दिखी खींचतान...