Chhattisgarh Top News Today: जिला कप्तानों की वन टू वन क्लास और उच्च शिक्षा विभाग में फेरबदल... सहित पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें...
Chhattisgarh Top News Today: छत्तीसगढ़ में आज क्या कुछ हुआ। एक क्लीक में पढ़िए दिनभर की टॉप खबरे...
Chhattisgarh Top News Today: रायपुर। प्रदेश में क्राइम अनकंट्रोल होता दिख रहा है। हर महीने बड़ी घटनाएं हो रही हैं। प्रदेश की कानून-व्यवस्था की इस स्थिति ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। अब यह मामला हाई लेवल का हो गया है, क्योंकि क्राइम को लेकर अब डीजीपी टेंशन में आ गए हैं। इसका असर जिलों में पुलिस कप्तानों पर पड़ा है। डीजीपी ने प्रदेश के 26 जिला कप्तानों को पीएचक्यू बुलाकर वन टू वन क्लास ली। नवा रायपुर का मौसम थोड़ा सर्द हो चुका है, लेकिन एसी कमरें में चल रही इस बैठक के दौरान कई एसपी के पीसने छूट गए। इधर, उच्च शिक्षा विभाग में सरकार ने बड़ा फेरबदल किया। वहीं, 9 महीने की एरियर्स बकाया एरियर्स की मांग को लेकर प्रदेश के कर्मचारियों ने संघर्ष का संकेत दे दिया है। कोयला घोटाला के आरोप में बंद राज्य सेवा की महिला अफसर सौम्या चौरसिया को लेकर आज बिलासपुर से एक खबर आई है। इसके साथ पढ़िये दिनभर की प्रमुख खबरें...