छत्तीसगढ़ शिक्षक मोर्चा ने बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला को सौपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से भेंट कराने आवश्यक पहल करने की बात कही
Chhattisgarh Teachers Morcha:
रायपुर। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा शिक्षकों के लिए मोदी की गारंटी को लागू करने वेतन विसंगति दूर करने, पूर्व सेवा गणना कर क्रमोन्नति, समयमान, पुरानी पेंशन देने, देय तिथि से एरियर्स सहित महंगाई भत्ता देने सहित पाँच सूत्रीय माँगों को लेकर बेलतरा विधायक सुशांत शुकला को ज्ञापन सौपा गया।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने मुख्यमंत्री से भेंट कराने आवश्यक पहल करने की बात कही।
ज्ञापन सौपने वालों में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा बिलासपुर जिला संचालक संतोष सिंह, जिला सह संचालक नर्मदा प्रसाद गढ़ेवाल,आशीष गुप्ता,निर्मल कौशिक,आदित्य पांडेय,कमल नारायण गौरहा,आलोक पांडेय, नवीन चौधरी, आशुतोष शुक्ला,मनीराम कौशिक, देवब्रत मिश्रा, बिल्हा ब्लॉक संचालक साधेलाल पटेल, कमल शुक्ला,हेमंत शर्मा, प्रदीप पांडेय, धनंजय कर्ष, श्रवण गंधर्व आदि शामिल थे।