छत्तीसगढ़ में महिला विधायक की गाड़ी पलटी, शादी समारोह में शामिल होने निकली थी MLA, ट्रक को साइड देने के चक्कर में हुआ हादसा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में धमतरी विधायक रंजना साहू की गाड़ी पलट गई। हादसे में विधायक को हल्की चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है। वहीं, गाड़ी में सवार अन्य लोग सुरक्षित है।
जानकारी के मुताबिक, धमतरी विधायक रंजना साहू आज एक शादी समारोह में जाने के लिए धमतरी से अपनी इनोवा कार में देवभोग के लिए निकली थी। इस दौरान गरियाबंद के कोदामाली गांव के पास सामने से तेज रफ्तार में एक ट्रक आ रही थी। ट्रक को साइड देने के चक्कर मे उनकी इनोवा पलट गई।
हादसे में बीजेपी विधायक रंजना साहू को हल्की चोट लगी, जिसके बाद उन्हें मैनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां पर उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। वाहन सवार सभी लोग सुरक्षित है।
PSC चेयरमैन सस्पेंडः छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने जब पीएससी घोटाले में चेयरमैन को किया था सस्पेंड
रायपुर। पीएससी परीक्षा में नेताओं और अधिकारियों के नाते-रिश्तेदारों के सलेक्शन को लेकर सोशल मीडिया में जुबानी संग्राम के बाद अब सियासी वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जब पीएससी के नतीजों को लेकर सरकार पर हमला बोला तो सत्ताधारी पार्टी ने 2005 बैच की लिस्ट जारी कर दी। कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेंस में लिस्ट जारी कर आरोप लगाया कि रमन सरकार के दौरान कई नेताओं और अधिकारियों के रिश्तेदारों का चयन किया गया था। उधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कहा है कि भाजपा नेता साक्ष्य दें तो वे इसकी जांच करा देंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों और नेताओं के बच्चे पीएससी में सलेक्ट नहीं हो सकते ऐसा कहां लिखा है। पूरी खबर पढ़ें...
CG Video-सिगरेट के पैसे मांगने पर दुकानदार की पिटाई, दो युवकों ने बुजुर्ग को बेदम पीटा, पीड़ित को लगे छह टांके
रायपुर। राजधानी में सिगरेट के पैसे मांगना एक दुकानदार को महंगा पड़ गया। दो आरोपियों ने बुजुर्ग दुकानदार की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना में बुजुर्ग को छह टांके लगे है। घटना का एक वीडियों भी सामने आया है, जिसमें दो आरोपी दुकानदार को पीटते हुए दिखाई दे रहे है। पूरी खबर पढ़ें...