छत्तीसगढ़ के कॉलेज में भूत VIDEO!.. जांच करने पहुंची पुलिस तो हुआ प्रेत से आमना-सामना... वीडियो वायरल, कॉलेज के डीन ने कहा...
रायपुर। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के महासमुंद में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के बालक छात्रावास में भूत-प्रेत दिखने का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में दावा किया गया था कि बालक छात्रावास में भूत-प्रेत है। वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हुआ था। छात्रावास के छात्र हॉस्टल छोड़ कर घर जा रहे थे। पुलिस तक जब ये शिकायत पहुंची तो जांच के लिए पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची थी, उनकी मौजूदगी में डरावनी और हंसने की आवाजें आती रहीं, लेकिन कोई भी सामने में दिखाई नहीं दिया। पुलिस की टीम ने आवाज भी लगाई कि जो कोई छुपा हुआ है और वो ऐसा कर रहा है, वो सामने आ जाए। पुलिस ने कहा कि आखिर आवाज निकालने वाला व्यक्ति क्या चाहता है, इसके पीछे उसकी मंशा क्या है।
इधर, वीडियो की शिकायत जब कॉलेज के डीन तक पहुंची तो उन्होंने वीडियो को अपवाह बताया और इसका खंडन भी किया।
महासमुंद शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक..
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद के बालक छात्रावास में गत दिवस भूत-प्रेत के संबंध में सोशल मीडिया पर वायरल और समाचार पत्रों में छपी खबर को शरारती तत्वों का कृत्य बताते हुए इसे अफवाह बताया गया है। चिकित्सा महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. यास्मीन खान खबर का खण्डन करते हुए बताया कि कतिपय समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार एवं वायरल वीडियों का छानबीन करने के पश्चात बालक छात्रावास में भूत-प्रेत के संबंध में वायरल वीडियों महज एक अफवाह साबित हुआ। उन्होंने कहा कि छात्र ऐसे अफवाह से बचते हुए हॉस्टल में बिना डर एवं भय के रह सकते है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक महासमुंद को भी सूचित कर दिया गया है।
स्कूल में भूत! 2 साल में 5 शिक्षकों की मौत से छत्तीसगढ़ के इस स्कूल में लटका ताला
मनेन्द्रगढ़। आईटी के इस युग में अंधविश्वास हावी है कि भूत की खौफ से स्कूल में ताला लटक गया है... न बच्चे स्कूल आ रहे हैं न शिक्षक।मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के खड़गवां ब्लाक के सावला ग्राम पंचायत के बसेलपुर में संचालित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में अंधविश्वास का आलम ये है कि स्कूल में ताला लटका नजर आ रहा है। 2 साल में 5 स्कूल स्टाफ की मौत के बाद यहां के ग्रामीणों में ये भ्रांतियां फैल गयी है कि स्कूल में भूत-प्रेत का साया है।...पूरी खबर पढ़ें...