Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ बिग ब्रेकिंग: खदान धसकने से 3 महिलाओं समेत चार की मौत, कई जख्मी, रेस्क्यू प्रारंभ

छत्तीसगढ़ बिग ब्रेकिंग: खदान धसकने से 3 महिलाओं समेत चार की मौत, कई जख्मी, रेस्क्यू प्रारंभ
X
By NPG News

रायपुर/मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से चार ग्रामीणों की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर है। दबे हुए लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है। मामला खड़गवा थाना क्षेत्र का है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के खड़गवां विकासखण्ड स्थित बंजारीडांड में हुए हादसे में मृतकजनों के प्रति शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक,खड़गवा विकासखंड स्थित बंजारीडांड के मौहारी पारा रोड लोहरिया नदी में आज शाम छह बजे छूही माटी खुदाई का काम किया जा रहा था। इस दौरान अचानक मिट्टी धंस गई और काम करने वाले मजदूर उसमे धंस गए। घटना में 4 की मौत हो गई है, जिनका शव बरामद कर लिया गया है। कुछ और लोग भी इस हादसे में दब गए हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है। जेसीबी से रेस्क्यू कार्य चालू है और भी शव बरामद होने की आशंका। घटना स्थल पर कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है।

मृतकों के शवों को एंबुलेंस 108 से जिला अस्पताल बैकुंठपुर भेजा गया है। मृतकों में...

1_पूजा पिता रन सिंह गोंड निवासी पोंटेडांड

2 रामसुंदर पिता रामदास पोंटेडांड

3 मनमति पति शिवकुमार गोंड निवासी गड़तर

4 मीरा बाई पति अमर सिंह निवासी गड़तर

इसी तरह की अन्य घटनाएं नीचे पढ़ें

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: तीन की मौत- राखड़ की खुदाई कर रहे मजदूर मलबे में दबे, दो महिलाओं सहित तीन की मौत

रायपुर। राजधानी के सिलतरा में फैक्ट्रियों की बड़ी लापरवाही ने तीन ग्रामीणों की जान ले ली। मृतकों में मां-बेटे शामिल भी शामिल हैं। एक ही घर से दो लोगों की मौत के बाद सिलतरा इलाके में कोहराम मच गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौतें हुईं। पढ़ें पूरी खबर...

CG News-तीन मजदूरों की करेंट से मौत: रोड निर्माण कार्य मे लगे पांच मजदूर आये करेंट की चपेट में, 2 घायल

सक्ती। रोड निर्माण के दौरान करेंट की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। दो अन्य घायल है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना बाराद्वार की है।जानकारी के मुताबिक, शनिवार को खम्हरिया गांव में सीसी रोड का काम पंचायत की ओर से कराया जा रहा था। शाम में मिक्सर मशीन को एक जगह से दूसरे जगह कुछ मजदूर लेजा रहे थे। तभी सड़क किनारे तार से मशीन टकरा गई और मशीन को पकड़े पांच लोग करेंट से झुलस गए। पढ़ें पूरी खबर...

CG News ब्रेकिंग: एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत: सो रहे परिवार पर गिरी दीवार, माता पिता और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दीवार गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे और पति पत्नी शामिल है। पूरी खबर पढ़ें...

Next Story