Begin typing your search above and press return to search.

CG News-10 जवान, 1 ड्रायवर शहीद: 8 और नक्सली गिरफ्तार, 3 नाबालिग सहित गिरफ्तार नक्सलियों की संख्या हुई 17....

CG News-10 जवान, 1 ड्रायवर शहीद: 8 और नक्सली गिरफ्तार, 3 नाबालिग सहित गिरफ्तार नक्सलियों की संख्या हुई 17....
X
By Sandeep Kumar

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा के अरनपुर में 26 अप्रैल को हुए IED ब्लास्ट और 10 जवान व 1 ड्रायवर शहीद मामले 8 और नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों की संख्या अब 3 नाबालिग सहित 17 हो गई है। बता दें अरनपुर में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए IED ब्लास्ट में डीआरजी जवान सहित 11 शहीद हुए थे।

पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ अरनपुर में धारा 147, 148, 149, 307, 302, 427, 120 (बी) 25,27 आर्म्स एक्ट, 4, 5 विपअधि0, 13(1), 38(2), 39(2) वि0वि0क्रि0नि0अधि0, धारा 8 (1), (3), (5) छ0ग0 विशेष जन सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया था। पिछले दिनों पुलिस ने इस घटनाक्रम को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड नक्सली की फ़ोटो भी जारी की थी। फिलहाल पुलिस मास्टरमाइंड नक्सली की तलाश कर रही है।

बता दें, 26 अप्रैल 2023 में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा अरनपुर में नक्सलियों की सूचना पर डीआरजी की टीम सर्चिंग में निकली थी, तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। इसमें डीआरजी के दस जवान और एक ड्राइवर शहीद हुए थे।

पहला बड़ा नुकसान 2022 में

डीआरजी ने नक्सलियों के खिलाफ चल रही आर-पार की लड़ाई में बड़ी भूमिका निभानी शुरू की, तब नक्सलियों ने उन्हें पहली बार मार्च 2022 में निशाना बनाया। सुकमा के एल्मागुंडा में 17 जवान शहीद हुए थे और 14 जवान घायल हुए थे। इस घटना में शहीद होने वाले 12 जवान डीआरजी के थे। पहली बार डीआरजी को इतना बड़ा नुकसान हुआ था. इसके बाद बुधवार को दंतेवाड़ा के अरनपुर में 10 जवानों को नक्सलियों ने टार्गेट किया। इसमें दस जवानों की शहादत के साथ एक ड्राइवर की भी जान चली गई।

Naxal Attack in Dantewada दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के 11 जवान शहीद, नक्सलियों की सूचना पर निकले थे सर्चिंग में

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा में डीआरजी के 10 जवान और एक ड्रायवर शहीद हो गए हैं। नक्सलियों की सूचना पर डीआरजी की टीम सर्चिंग में निकली थी, तभी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। इसमें डीआरजी के दस जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए। पढ़ें पूरी खबर

Aranpur IED Blast: 10 जवान और एक ड्रायवर शहीद मामले में मास्टरमाइंड की फ़ोटो आई सामने, 12 नक्सलियों के खिलाफ FIR, दो नक्सली गिरफ्तार

Aranpur IED Blast रायपुर। छत्तीसगढ़ बस्तर के अरनपुर में 26 अप्रैल को हुए IED ब्लास्ट मामले में मास्टरमाइंड जगदीश की फ़ोटो सामने आई है। दरभा डिवीजन कमेटी के नक्सल कैडर जगदीश ने ही इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया था। पुलिस ने 12 नक्सलियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है। एफआईआर में जिन नक्सलियों के नाम उनमें लख्खे, लिंगे, सोमडु, महेश, हिरमा, उमेश, देवे, नंदकुमार, लखमा, कोसा, मुकेश शामिल है। दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ जारी है। पढ़ें पूरी खबर...

CG News-अरनपुर 10 जवान और एक वाहन चालक शहीद मामले में 7 नक्सली गिरफ्तार, आरोपियों की फ़ोटो आई सामने...

दंतेवाड़ा। अरनपुर के पेडका चौक में 26 अप्रैल को नक्सलियों द्वारा लगाए गए आइईडी ब्लास्ट में 10 जवान और एक वाहन चालक शहीद हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के...पढ़ें पूरी खबर


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story